Second Hand Car: पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले इन 3 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है बड़ी Problem

Second Hand Car: पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले इन 3 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है बड़ी Problem
X
सैकेंड हैंड कारों की डिमांड मार्केट में बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी हैं। ऐसे में अगर आप भी सेकेंड हैंड कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो खरीदने से पहले नीचे दी गई मुख्य बातों को जरुर पढ़ लें। वरना कहीं ऐसा न हो कि आपकी सेकेंड हैंड कार आपके पार्किंग से ज्यादा ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान और पुलिस थाने पर ज्यादा खड़ी रहे।

Second Hand Car: कार खरीदने (buying car) का सपना हर कोई देखता है, लेकिन हर कोई नई कार खरीद नहीं पाता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पर्याप्त पैसे नहीं होना ही होता है। आज के समय में अधिकतर लोगों सेकेंड हैंड कार (second hand car) को खरीदकर खुद की कार में बैठने का सपना पूरा करते हैं। सैकेंड हैंड कारों की डिमांड मार्केट में बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी हैं। ऐसे में अगर आप भी सेकेंड हैंड कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो खरीदने से पहले नीचे दी गई मुख्य बातों को जरुर पढ़ लें। वरना कहीं ऐसा न हो कि आपकी सेकेंड हैंड कार आपके पार्किंग से ज्यादा ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान और पुलिस थाने पर ज्यादा खड़ी रहे।

कार के डॉक्यूमेंट जरुर चेक करें

सेकेंड हैंड कार खरीदते समय सबसे बड़ी चुनौती डॉक्यूमेंट की ही रहती है। कार को खरीदने से पहले आप पता करें की सारे डॉक्यूमेंट है या नहीं, और सभी की जांच भी करें। गाड़ी के सर्विस रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, बिल, आरसी की ऑरिजीनल जरुर चेक कर लें।

कार के डीलर और कंपनी का सही से चुनाव करें

सेकेंड हैंड कार खरीदते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। खास तौर सोशल मीडिया की वीडियो को देख प्रभावित होकर कार की बुकिंग न करें। डीलर का चुनाव सही से करें। कोशिश करें कि कार निर्माता कंपनियों के ही यूज्ड कार प्लेटफॉर्म से ही कार खरीदें। मुख्य कंपनियों से सेकेंड हैंड कार खरीदने पर वारंटी और फ्री सर्विस मिलती है।

गाड़ी अपने नाम पर ट्रांसफर करवा लें

कार को खरीदने के साथ गाड़ी को तुरंत अपने नाम कर लें। इसके लिए आपको फॉर्म भरकर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। फॉर्म जमा करने के 40 से 50 दिन बात आरसी आपके नाम हो जाएगी। ऐसा करने पर आप कार के आधिकारिक मालिक बन जाएंगे।

Tags

Next Story