Cars Offers 2022: iPhone 14 से भी कम कीमत पर मिल रही ये 5 बेहतरीन कार, देखें लिस्ट

Cars Offers 2022: iPhone 14 से भी कम कीमत पर मिल रही ये 5 बेहतरीन कार, देखें लिस्ट
X
iPhone 14 की कीमत पर आप अपने घर कार ला सकते हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए 5 कारों की लिस्ट लेकर आएं हैं, जिनकी कीमत 2 लाख से भी कम हैं।

Second Hand Cars 2022: इन दिनों iPhone 14 सीरीज के फोन सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीरीज के प्रो मैक्स वैरियंट (iPhone 14 Pro Max) की कीमत 1.90 लाख रुपये रखी गई है। आप iPhone 14 Pro Max की कीमत पर कार घर ला सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना। आज हम आपको आईफोन से भी कम कीमत में आने वाली 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कार को आप 2 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए इन सेकेंड हैंड कारों (second hand cars) के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1. Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो)

मारुति की इस सेकेंड हैंड ऑल्टो कार को आप 1.5 लाख से लेकर 1.8 लाख के बीच में खरीद सकते हैं। इसमें 796cc नेचुरली-एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर का इंजन दिया गया है जोकि 47bhp का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इंजन को मैनुअल गैयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार अभी भी शानदार माइलेज दे रही है।

2. Renault Kwid (रेनो क्विड)

शानदार फीचर्स के साथ आने वाली रेनो क्विड 1.50 से 1.80 लाख रुपए की कीमत पर मिल रही है। इस कार के साथ 0.8-लीटर इंजन आता है, जो 53.26 bhp का पावर और 72 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार में सभी तरह के बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।

3. Hyundai i10 (हुंडई i10)

हुंडई की i10 कार मात्र 1.20 लाख से 1.40 लाख रुपए में मिल रही है। i10 की बीते कुछ समय में काफी अच्छी सेल रही है। इस कार के साथ 1.1-लीटर और 1.2-लीटर के दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। यह कंपनी की एक हैचबैक कार है।

4. Hyundai Centro (हुंडई सेंट्रो)

लिस्ट में अगली कार भी हुंडई ही है। हुंडई की सेंट्रो को आप 1 लाख की कीमत में खरीद सकते हैं। कार 1.1-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 62bhp का पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।

5. Maruti Suzuki Alto K1 (मारुति सुजुकी ऑल्टो K10)

मारुति की पॉपुलर ऑल्टो K10 मॉडल की कार 1.75 लाख रुपए की कीमत पर मिल रही है। कार में 1.0-लीटर इंजन दिया है, जो 67bhp का पावर व 90Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार यूजफुल फीचर्स के साथ आती है।

नोट- लिस्ट में शामिल सभी कार सेकेंड हैंड यानि यूज्ड कार हैं। ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। खरीदने से पहले आप सभी जानकारियों को सही से चेक कर लें।

Tags

Next Story