यहां मिल रही है 1 लाख रुपये से भी बेहद कम कीमत में मारुति की ये सबसे सस्ती कार, जानिए...

ऐसे लोग जो ज्यादा महंगी होने के कार नई कार नहीं खरीद सकते हैं वो सेकेंड हैंड (Second Hand) या यूज्ड कारों (Used Cars) का चयन कर लेते हैं। वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं जो कार चलाना सीखने के लिए भी सेकेंड हैंड कार का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। बीते कुछ सालों से ऐसे कई प्लाटफोर्म और मार्केट देखे जा रहे हैं, जहां सेकेंड हैंड या यूज्ड कारों को सेल किया जाता है। इनमें से कई साइट्स ग्राहकों को सर्टिफाइड सेकंड हैंड कार्स (Certified Second Hand Cars) सेल करती हैं। इन्हें वारंटी के साथ भी सेल किया जाता है। अगर आप भी मारुति की सेकेंड हैंड कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए यहां दी जा रही जानकारी काम की हो सकती है। आइए आपको उन कार्स के बारे में बताते हैं जो 1 लाख रुपये से कम में बिक रही है।
मात्र 49 हजार रुपये में सेकेंड हैंड कार
साल 2007 मॉडल की मारुति ऑल्टो को आप केवल 49 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इसका रजिस्टर्ड नंबर बहदुरगढ़ का है। ये एक अच्छी कंडिशन की कार है, जो कि 90 हजार किलो मीटर तक का सफर तय कर चुकी है। ये एक फस्ट ऑनर कार है। कार्स 24 पर ये कार सिल्वर रंग में मौजूद है।
Alto का STD मॉडल भी उपलब्ध
सबसे ज्यादा बिकने वाली Alto STD मॉडल भी सेकेंड हैंड में मिल रही है। इसका 2007 मॉडल 85 हजार रुपये में मिल रहा है। ये एक सेकेंड ओनर कार है, जोकि 85,808 किलो मीटर तक चली है। आप मारुति ट्रू व्ल्यू से संपर्क कर इसके बारे में और जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सेकेंड हैंड कार लेते वक्त इस बात रखें ध्यान
- कार से संबंधित पेपर्स की जांच करें।
- बीते सालों का क्लेम भी कर लें ट्रैक
- टेस्ट ड्राइव भी जरूर करें
- इंजन और अन्य पार्ट्स को भी सही तरह से जांच करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS