Sell Old Notes: 12345 सीरियल नंबर वाले ये नोट आपको रातोंरात बनाएंगे लखपति, जानें कैसे

आज हम आपको पैसा कमाने का एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, आज के समय पर पुराने (old notes), यूनिक (unique notes), एंटिक नोट (antique notes) और सिक्कों (coins) को ऑनलाइन खरीदा व बेचा जाता है। Olx, Quikr, eBay जैसी कई वेबसाइट्स हैं, जहां पर इन नोट और सिक्कों की बोलियां लगती हैं। बीते दिनों में इन्हीं वेबसाइट पर देखा गया कि कुछ नोट-सिक्कों को लाखों रुपये में खरीदा गया है। आज हम आपको भी कुछ यूनिट नोट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको बेचकर आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं।
अगर आपके पास 1, 2, 10, 100, 500, 200 और 2000 रुपये के करेंसी नोट हैं, जिन पर 12345 या 123456 नंबर लिखा हुआ है तो आप उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं और बड़ी रकम कमा सकते हैं। इस सीरियल नंबर वाले नोटों को यूनिक और एंटिक माना जाता है क्योंकि 1 से 6 तक की सभी संख्याएँ आरोही क्रम में हैं। खरीदार इन नोटों को बेचने वालों से लेने के लिए बड़ी रकम देने को तैयार हैं।
यदि आपके पास इस तरह के सीरियल नंबर वाले नोट हैं तो आप उन्हें eBay और अन्य वेबसाइट्स पर जाकर बेच सकते हैं। कुछ शौकीन लोग इन नोटों के बदले मनमांगी रकम देने को तैयार हैं। इन वेबसाइट पर भारतीय कैरेंसी के यूनिक नोटों और सिक्कों की नीलामी होती है। कोई भी यूनिक नोट बेच सकता है और इच्छुक खरीदार विज्ञापन देखकर नोट खरीद लेते हैं।
यूनिक नोट और सिक्के बेचने का प्रोसेस (sell unique notes and coins)
स्टेप 1: सबसे पहले eBay वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: किसी नीलामी में नोट को ऑनलाइन बेचने के लिए आपको 12345 या 123456 अंकों वाले करेंसी नोट की फोटो क्लिक करनी होगी।
स्टेप 3: वेबसाइट पर अपने को एक विक्रेता के तौर पर रजिस्टर्ड करें।
स्टेप 4: वेबसाइट पर नोट्स की फोटो अपलोड करें।
स्टेप 5: इच्छुक खरीदार विज्ञापन देखने के बाद आपसे सीधे संपर्क करेंगे।
स्टेप 6: आप खरीदार के साथ कीमत तय करने के बाद अपने नोट बेच सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS