New Year 2023: WhatsApp और Instagram पर अपने प्रियजनों को भेजें न्यू ईयर स्पेशल स्टिकर, जानें प्रोसेस

Happy New Year 2023 Stickers: नववर्ष 2023 की शुरुआत होने जा रही है। नए साल के खास अवसर पर अपने सभी प्रियजनों से मिलना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों, परिवार और अन्य करीबियों को ग्रीटिंग्स व शुभकामनाएं शानदार स्टिकर भेजकर दे सकते हैं। यदि आप अपने प्रियजनों को हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर (Happy New Year) भेजना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) पर न्यू ईयर स्टिकर (New Year stickers) कैसे भेज सकते हैं।
WhatsApp पर Happy New Year स्टिकर भेजने का प्रोसेस
हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर्स भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पसंद का कोई भी स्टिकर पैक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर पैक डाउनलोड करने के बाद उसे खोलें और अपने व्हाट्सएप के साथ लिंक करें। यूजर्स को ऐप के अंदर कई स्टिकर पैक देखने को मिलेंगे। ये सभी प्लस (+) ऐड बटन के साथ हैं। इन स्टिकर्स को उनके व्हाट्सएप ऐप पर जोड़ने के लिए बटन पर टैप करें। इन स्टिकर्स को ऐप में जोड़ने के बाद व्हाट्सएप पर जाकर किसी भी संपर्क के साथ चैट विंडो खोलकर और अपनी पसंद के स्टिकर का चयन करके कोई भी स्टिकर भेज सकते हैं। बता दें कि केवल Android स्मार्टफोन यूजर्स ही इस प्रोसेस के तहत स्टिकर भेज सकते हैं। Apple iPhone यूजर्स अपने Android मित्रों को स्टिकर लेकर यूज कर सकते हैं।
Instagram पर Happy New Year स्टिकर भेजने के प्रोसेस
पॉपुलर इंस्टाग्राम पर हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर भेजने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए ऐप पर डायरेक्ट मैसेज खोलें और फिर रिसीवर की चैट विंडो खोलें। नीचे टेक्स्ट-टाइपिंग बार के बगल में एक स्टिकर आइकन दिखाई देगा। स्टिकर-सर्च बार खोलने के लिए बटन पर टैप करें। थीम वाले स्टिकर खोजने के लिए New Year टाइप करें। भेजने के लिए अपनी पसंद के स्टिकर पर टैप करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS