Share Bazar: शेयर बाजार में सेंसेक्ट और निफ्टी फिसले, बैंक शेयरों में आई भारी गिरावट

बैंकिंग शेयरों में लगातार बिकवाली दबाव से सोमवार को शेयर बाजार में संसेक्स उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में 194 अंक घटकर 37,935 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिन के पहले पहर में शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई, लेकिन जल्द ही बाजार गिरावट के रुख में आ गया। जिसके चलते लगातार गिरावट के बाद दिन के आखिरी पहर में सेंसेक्ट और निफ्टी में कई अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
इन बैंकिंग शेयरों में रही भारी गिरावट
वहीं सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 194.17 अंक यानी 0.51 प्रतिशत नीचे रहकर 37,934.73 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला एनएसई का निफ्टी 62.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 11,131.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में रहे। इनके शेयर मूल्य 6 प्रतिशत तक नीचे आ गये। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला जुला रुख रहा। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता मनमुटाव और चीन तथा दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद बाजार मिले जुले रुख के साथ बंद हुए।
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.83 रुपये प्रति डालर पर स्थिर रहा। वहीं वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.43 प्रतिशत घटकर 43.59 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था। दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जाने से भी बाजार में चिंता है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.6 करोड़ के पार पहुंच गयी है जबकि 6.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या 14 लाख तक पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या 33,000 के करीब पहुंच गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS