हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार में आया बड़ा उछाल, निवेशकों की मनी दिवाली

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में मार्केट में रौनक लौटने के साथ ही हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी टॉप पर पहुंच गया। इसकी वजह अमेरिका में चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने बाइडेन को लेकर आज भारतीय बाजारों में कई जगहों पर रैली होना है। यही वजह रही कि आज दुनियाभर के बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स पहले पहर में सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 42500 के नये शिखर पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि अमेरिकी बाजारों में ऐतिहासिक इलेक्शन रैली का बोलबाला दुनियाभर के बाजारों में दिखा जा रहा है।
निवेशकों की बन गई दिवाली
दरअसल, सोमवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही शेयरों में आई ऊंची उछाल से निवेशकों की बल्ले बल्ले हो गई। शेयर बाजार की तेजी से निवेशकों ने कुछ ही मिनटों में 2 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो गई। यानि निवेशकों की आज दिवाली मन गई। वहीं BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप हफ्ते के पहले ही दिन खुलते ही 1,65,45,013.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को यह मार्केट कैप 1,63,60,699.17 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।
एक्सपर्टस की निवेशकों के लिए अहम राय
वहीं सोमवार को शेयर बाजार में आये तेज उछाल के बाद दिग्गज निवेशकों ने अपनी राय दी है। उनके अनुसार, आने वाले दिनों में भारतीय शेयर मार्केट में निवेश और तेजी से बढ़ने की संभावना है। इतना ही नहीं इसमें कम से कम अगजले 5 साल में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है। एक्सपर्टस की मानें तो जल्द ही भारत दुनिया का फार्मा किंग बनेगा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की ग्रोथ बढ़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS