सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में आई तेजी, 173 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स और निफ्टी50

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट पर विराम के साथ तेजी आ गई है। बाजार में बिजली, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बैंक शेयरों में गिरावट की भरपाई की और बाजार को तेजी की तरफ लेकर गई । 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185 अंक मजबूती के साथ खुला। बाद में कारोबार के दौरान इसमें करीब 386 अंक का उतार-चढ़ाव आया है।
तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी50
दरअसल, सोमवार को सेंसेक्स 173.44 अंक तेजी के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 68.70 अंक बढ़त के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में मुख्य रूप से एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और मारुति में तेजी रही। इनमें 7.92 प्रतिशत की तेजी आयी। दूसरी तरफ एसबीआई, भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक 1.73 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान को छोड़कर चीन के शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी रही।
चीन के केंद्रीय बैंक के नकदी डाले जाने के बाद बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। जापान के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में अप्रैल-जून तिमाही में इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले 7.8 प्रतिशत की गिरावट की रिपोर्ट से वहां के शेयर बाजार नीचे आये हैं। सालाना आधार पर इसमें रिकार्ड 27.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं ब्रिटेन (एफटीएसई 100), फ्रांस (सीएसी 40) और जर्मनी (डीएएक्स) जैसे यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार अनिश्चित शुरूआत से पार पाते हुए एक सीमित दायरे में रहे और लाभ के साथ बंद हुए हैं। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज मिलने में देरी और आर्थिक आंकड़े को लेकर एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS