शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन पकड़ी तेजी, सेंसेक्स 243 अंक ऊपर पहुंचकर हुआ बंद

हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर सूचकांक (Sensex) सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान हुई गिरावट की भरपाई की और 243 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान (Reliance Industry Share) रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार बढ़त और यूरोपीय बाजारों में तेजी वापस आने से बाजार को मजबूती मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,190.27 अंक गिरकर 32,348.10 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में दिन के दूसरे पहर में जोरदार वापसी करते हुए सेंसेक्स 242.52 अंकों की बढ़त बनाकर 33,780.89 अंकों पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी50 70.90 अंक यानि 0.72 प्रतिशत चढ़कर 9,972.90 पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के कारोबार के दौरान 9,544.35 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी एमएंडएम में हुई।
मुनाफे में रहे ये शेयर
शेयर बाजर में शुक्रवार को बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), टाइटन और बजाज ऑटो जैसे शेयरों ने बढत बनाई और मुनाफे में रहे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। विश्लेषकों के अनुसार, शुरुआती कारोबार के दौरान वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों से नकारात्मक संकेतों, विदेशी कोषों के बाहर जाने और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। हालांकि, आरआईएल में सुधार और यूरोपीय शेयरों में मजबूती से घरेलू निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान पेरिस, फ्रैंकफर्ट और लंदन के शेयर बाजारों में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS