शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी से निवेशकों को हुआ फायदा, 1.91 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी

शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी से निवेशकों को हुआ फायदा, 1.91 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी
X
शेयर बाजार में रौनक से निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा। खुश हुए व्यापारी

मंदी के साथ शुरू हुआ सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को बंद होते होते तेजी पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को भी भारी मुनाफा हुआ। इसमें (BSE) बीएसई सेंसेक्स 700 अंक चढ़ गया। वहीं (NSE) निफ्टी 50 के अंकों में भी अच्छी खासी बढोतरी हुई है। इतना ही नहीं सेंसेक्स की बढोतरी में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में खासा मुनाफा रहा।

दरअसल, गुरुवार को सेंसेक्स 700.13 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,208.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह (National Stock Exchange) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 210.50 अंक की बढ़त के साथ 10,091.65 अंकों पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का (Share) शेयर सबसे ज्यादा 5.46 प्रतिशत चढ़ा। इसके साथ ही कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी हरे निशान में रहे। वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, भारती एयरटेल, सनफार्मा और मारुति के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा

शेयर बाजार में (Sensex and Nifty50) सेंसेक्स और निफ्टी में आई बढत से गुरुवार को निवेशकों की पूंजी 1,91,540.25 करोड़ रुपये बढ़ गई। सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,91,540.25 करोड़ रुपये बढ़कर 1,35,48,847.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 5.46 प्रतिशत चढ़ गया। कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में रहे।

Tags

Next Story