हफ्ते के आखिरी दिन लुढके सेंसेक्स और निफ्टी, ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल

हफ्ते के शुरुआती दिनों में तेजी पर बना शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। जहां बीएसई (Sensex Points) सेंसेक्स में 433 अंक की बड़ी गिरावट आई। वहीं निफ्टी 50 11200 अंकों पर बंद हो गई। जानकारों का दावा है कि शेयर बाजार में यह गिरावट इंटरनेशनल बाजारों में बिकवाली से प्रभावित होने के कारण हुई है। इसके चलते कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक से लेकर महिंद्र एंड महिंद्र और एचसीएल जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।
दरअसल, शेयर बाजार अनुसार हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को (BSE) बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 663 अंक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 433.15 अंक या 1.15 प्रतिशत के नुकसान से 37,877.34 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह (National Stock Exchange) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122.05 अंक या 1.08 प्रतिशत के नुकसान से 12,000 अंक के स्तर से नीचे 11,178.40 अंक पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत टूट गया।
इन बैंक और कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट
शेयर बाजार में आज एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर मुनाफे के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि शुरुआत में बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन यूरोपीय बाजार में भारी नुकसान से यहां भी बाजार में उलट-पलट हो गया। शुरुआती कारोबार में पेरिस, फ्रैंकफर्ट और लंदन के बाजार दो प्रतिशत तक गिर गये। इसके बाद एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। चीन के शंघाई कम्पोजिट और जापान के निक्की में लाभ रहा। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 44.67 डॉलर प्रति बैरल पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया छह पैसे टूटकर 74.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS