तेजी के साथ खुला शेयर बाजार गिरावट पर हुआ बंद, निवेशकों को हुआ नुकसान

सुबह के समय तेजी के साथ खुला शेयर बाजार शाम होते होते नीचे की तरफ पहुंच गया। जिसके बाद बुधवार को (BSE Sensex) बीएसई का सेंसेक्स 65.66 अंकों गिरावट के साथ 37,668.42 और निफ्टी 21.80 अंक लुढ़ककर 11,131.85 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही (Reliance Industry) रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और टाइन जैसे शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल से लेकर कई शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
इन शेयरों में रही तेजी तो इनमें गिरावट
दरअसल, बुधवार को सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 1.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ (Axis Bank Share) एक्सिस बैंक बंद हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी और टाटइन कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। वहीं, सेंसेक्स की आधे से ज्यादा कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं। भारती एयरटेल, टाटा स्टील, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, एसबीआई, सनफार्मा और बजाज ऑटो के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
वहीं शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 324.27 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 38,058.35 पर कारोबार कर रहा था। जबकि (NSE Nifty Points) एनएसई निफ्टी 92.25 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 11,245.90 पर पहुंच गया। रुपया अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 73.57 पर बंद हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS