देश में कोरोना केस बढ़ने से शेयर बाजार पर पड़ रहा असर, निवेशकों के रुपया निकालने से लुढ़का सेंसेक्स

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का असर अब शेयर बाजार पर भी पड़ने लगा है। इसी की वजह से हफ्ते के अखिरी दिन शुक्रवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1,100 अंक टूट गया। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के दूसरे चक्र की शुरुआत महसूस होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की चिंताओं के चलते वैश्विक बिकवाली का दौर चलना है।
दरअसल, बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 32,436.69 अंक के निचले स्तर से हुई। इसके बाद में इसमें हल्का सुधार रहा, लेकिन सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद से 813.26 अंक यानी 2.30 प्रतिशत गिरकर 32,725.11 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 228.15 अंक यानी 2.30 प्रतिशत घटकर 9,673.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 33,538.37 अंक पर और निफ्टी 9,902 अंक पर बंद हुआ था।
निवेशक बाजार से निकाल रहे रुपया
जानकारों के अनुसार, वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख को देखते हुए विदेशी पूंजी की निकासी और कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित किया है। आंकड़ों को देखें तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 805.14 करोड़ रुपये की निकासी की। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजारों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 1.53 प्रतिशत गिरकर 37.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS