शेयर बाजार में 661 अंक लुढ़का सेंसेक्स और निफ्टी50, पैसा निकालने पर विचार कर रहे निवेशक

वैश्विक बाजारों में बिकवाली और घरेलू वित्तीय कंपनियों के शेयरों में नुकसान के साथ बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 661 अंक गिरकर 36,033.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 195.35 अंक यानी 1.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,607.35 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक दोनों के शेयरों में गिरावट का असर सेंसेक्स पर पड़ा है। एचडीएफसी बैंक के इस बयान के बाद उसका शेयर नीचे आ गया। इसकी वजह उसके वाहन कर्ज गतिविधियों की जांच शुरू होना है।
बैंक के एक अधिकारी के वाहन कर्ज व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये जाने के बाद एचडीएफसी के जांच के आदेश दिये गये हैं। अधिकारी इस साल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और एसबीआई में भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी। वहीं दूसरी तरफ टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो लाभ के साथ बंद हुए। एलकेपी सिक्युरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ''वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट से प्रमुख सूचकांकों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
कारोबारियों के अनुसार, शेयर केंद्रित गतिविधियों के अलावा अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव और कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की है। अमेरिका ने सोमवार को साफ तौर पर कहा कि चीन का विभिन्न क्षेत्रों को लेकर आक्रमक नजरिये का 21वीं सदी में कोई स्थान नहीं है। साथ ही दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में साम्यवादी देश के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि क्षेत्र पर एकतरफा अपनी इच्छा थोपने को लेकर उसका कोई कानूनी आधार नहीं है। इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में 1.30 करोड़ पहुंच गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में संक्रमितों की संख्या 9.06 लाख हो गयी है। दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया का सोल काफी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS