हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में आया उछाल, आईटी समेत इन शेयरों में रही लिवाली

सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को शेयर बाजार में दिन भर उतार चढाव के बीच (Sensex Points) सेसेक्स 60 अंक ऊपर उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 11,350 अंकों के ऊपर पहुंच गया। वहीं आईटी से लेकर एफएमसीजी के शेयरों में लिवाली का जोर है। शेयर बाजार में बढत से निवेशकों को भी फायदा मिला है। यही वजह है कि अब शेयर बाजार में इन्वेंस्टर्स का रूझान बढ रहा है।
दरअसल, सोमवार को बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान उतार- चढ़ाव के बाद अंत में पिछले दिन के मुकाबले 60.05 अंक यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 38,417.23 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी सूचकांक 21.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 11,355.05 अंक पर बंद हुआ है। दिन भर शेयर बाजार में उठा पटक के बीच सेंसेक्स की कंपनियों में हिन्दुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL) में सबसे ज्यादा 1.77 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया के शेयर भी फायदें के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में आई गिरावट
इसके साथ ही दिन भर में एनटीपीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, ओएनजीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में 3.46 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में इन शेयर्स में निवेश करने वाले निवेशकों में थोडी निराशा रही। वहीं एक्सपर्टस की मानें तो पिछले दिन अमेरिकी बाजार में बिकवाली को जोर रहने से बाजार में पिछले दिनों जैसी तेजी का रुख कायम नहीं रह पाया। निवेशकों की नजर वैश्विक धारणाओं पर रहेगी और वह सतर्कता पूर्ण रुख के साथ कारोबार करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS