Tata Group के शेयर्स ने लोगों को बनाया करोड़पति, अब 1 लाख लगाने पर मिल सकते है 4 करोड़ रुपये

Tata Group के शेयर्स ने लोगों को बनाया करोड़पति, अब 1 लाख लगाने पर मिल सकते है 4 करोड़ रुपये
X
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में 21 सितंबर 2001 को 17.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 जून 2022 को एनएसई में 8,680 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

शेयर बाजार में पैसे लगाकर निवेशक करोड़पति भी बन सकते हैं। बशर्तें आपमें धैर्य का गुण होना चाहिए। ऐसे ही अब टाटा ग्रुप (Tata Group) ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) है। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को 50,000 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयर इस पीरियड में 17 रुपये से बढ़कर 8600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस साल अब तक 47 फीसदी से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9,420 रुपये है। टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में 21 सितंबर 2001 को 17.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 जून 2022 को एनएसई में 8,680 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

इस पीरियड में टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयरों ने निवेशकों को 50,000 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 21 सितंबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में आपका पैसा 4.95 करोड़ रुपये के करीब होता।

बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयरों को लेकर निवेशकों में खास दिलचस्पी रहती है, क्योंकि कंपनी की सफलता की कहानी मुख्य रूप से मानवता, परोपकार और नैतिकता पर आधारित है। पिछले चार सालों के दौरान टाटा ग्रुप (Tata Group) की लिस्टेड कंपनियों में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। इस कंपनी के शेयर अचानक नहीं बढ़े बल्कि वर्ष 2001 से लगातार इनमें बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके पीछे टाटा ग्रुप की गुडविल और जनता का उसके प्रति भरोसा सबसे बड़ा आधार हैं।

Tags

Next Story