Muhurat Picks: दिवाली पर इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव, घर होगी धन की वर्षा

Diwali Muhurat Picks: फेस्टिव सीजन (festive season) के आने से मनी मार्केट (money market) में चहल-पहल बढ़ जाती है। भारतीय लोगों की दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार (stock market) में पैसा निवेश करने की परंपरा रही है। निवेशक दिवाली के इस शुभ मुहूर्त का सालभर इंतजार करते हैं। अगर आप भी इस दिवाली शेयर मार्केट में पैसा लगाने (hare market investment ) का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर फायदेमंद साबित होगी। इस खबर में हम आपको उन 10 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने दिवाली के मौके पर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने दिवाली के मुहूर्त पर 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट (stock market 10 diwali picks) जारी की है, जिनमें निवेशक करने से आप मालामाल हो सकते हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अगले 2 साल में कॉर्पोरेट इंडिया से 15 फीसद से भी ज्यादा कमाई हो सकती है। ऐसे में ICICI Securities ने दिवाली के लिए 10 पिक्स बताई है, जिनमें निवेश करने से एक साल के भीतर ही बंपर मुनाफा होगा।
1. Axis Bank: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि एक्सिस बैंक के शेयर आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। खरीदी रेंज 780 रुपये से 815 रुपये के बीच है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 970 रुपये सेट करके रखा है। एक साल के भीतर शेयर से 21.11% का रिटर्न मिल सकता है।
2. City Union Bank: सिटी यूनियन बैंक के शेयर की बॉरिंग रेंज 170-185 रुपये है। ब्रोकरेज प्राइज 215 है। शेयर पर दांव लगाने से 16.72 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।
3. Apollo Tyres: अपोलो टायर्स के शेयर 260-275 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 335 रुपये तय किया गया है। एक साल के भीतर 25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
4. Eicher Motors: आयशर मोटर्स का टारगेट प्राइस 4170 रुपये रखा गया है। खरीदी रेंज 3300 से 3480 रुपये रखी गई है। शेयर से 23 फीसदी तक का मुनाफा होने की उम्मीद है।
5. Coforge: इस कंपनी के शेयर 3520-3480 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 4,375 रुपये सेट है। एक साल के अंदर 22 फीसदी का रिटर्न मुमकिन है।
6. Lemon Tree Hotels: टूरिज्म बढ़ने के कारण इस कंपनी के शेयर फायदेमंद साबित हो सकते हैं। टारगेट प्राइस 110 रुपये है और 78-88 रुपये के बीच मिलने पर खरीदने की सलाह है। ब्रोकरेज के मुताबिक, 29 फीसदी का रिटर्न एक साल के भीतर मिलेगा।
7. Healthcare Global: कंपनी के शेयर की अभी की प्राइस 299 रुपये है। टारगेट कीमत 345 रुपये है। 285 से 305 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। स्टॉक से एक साल के बाद 17 फीसदी की कमाई हो सकती है।
8. Lauras Labs: लौरस लैब के शेयर आने वाले वाले दिनों में 675 रुपये जा सकते हैं। 485 से 510 रुपये के प्राइस पर खरीद लें। 34 फीसदी का रिटर्न एक साल के भीतर मिल सकता है।
9. Container Corp: कंपनी के शेयर 685 से 715 रुपये के बीच खरीदने की सलाह है। टारगेट प्राइस 890 तय है। एक साल में 28 फीसदी का मुनाफा मुमकिन होगा।
10. Havells India: हैवेल्स इंडिया के शेयर की प्राइस अभी के समय 1254 रुपये है। 1220 से 1320 रुपये के बीच खरीदारी करने के सलाह है। शेयर की कीमत 1650 रुपये तक जा सकती है। 29 फीसदी का रिटर्न एक साल में मिलने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS