Share Market: सावधान! 1 जनवरी से बंद हो जाएगा Demat Account, जानें क्या होगी वजह?

Share Market: सावधान! 1 जनवरी से बंद हो जाएगा Demat Account, जानें क्या होगी वजह?
X
31 दिसंबर से पहले डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट होल्डर को अपना केवायसी आपडेट कर लेना जरुरी है। साथ ही अन्य जानकारियों को भी पूरा करना बेहद जरूरी है। इसे न करने पर 1 जनवरी, 2022 यानी नए साल पर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।

आजकल ज्यादातर लोगों का डीमैट (Demat Account) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) खुला हुआ है। जिसके जरिए वो शेयर बाजार (Share Bazar) में इन्वेस्ट करते हैं। अगर आपने भी पैसे लगाने के लिए ये खाता खोल रखा है, तो आपके लिए एक बेहद खास खबर है। जिसे जानने के बाद भी अगर आप लापरवाही करेंगे तो आपका ये खाता 01 जनवरी से बंद हो जाएगा।

दरअसल, 31 दिसंबर से पहले डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट होल्डर को अपना केवायसी आपडेट (How to Update KYC with Demat Account) कर लेना जरुरी है। साथ ही अन्य जानकारियों को भी पूरा करना बेहद जरूरी है। इसे न करने पर 1 जनवरी, 2022 यानी नए साल पर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा, जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जिसके कारण आपके लिए शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना भी मुश्किल हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस समस्या से बच सकेंगे और अपने डीमैट खाते को एक्टीव रख पाएंगे...

6 KYC जानकारियां करनी होगी अपडेट

31 दिसंबर, 2021 तक KYC अपडेट करने को लेकर डिपॉजिटरीज नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) की तरफ से एक सर्कुल जारी किया गया है। इसमें उन्होंने डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए 6 KYC जानकारियां (नाम, पता, मोबाइल नंबर। इनकम रेंज, ई-मेल आईडी और पैन कार्ड नंबर) अपडेट करने के लिए कहा गया है। ध्यान देने वाली बात ये हैं कि 01 जून, 2021 के बाद ऑपन हुए डीमैट अकाउंट को लेकर ये कहा गया था कि उनके लिए केवायसी की 6 जानकारियां अपडेट करना जरूरी है। हालांकि, अब ये सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

पैन कार्ड करें वेरिफाई

NSDL और CDSL के सर्कुल के मुताबिक पैन कार्ड को वेरिफाई करना जरूरी हो गया है। सिक्योरिटीज मार्केट में ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहक की तरफ पैन कार्ड नंबर जमा करना जरूरी है। इसके लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर PAN कार्ड वेरिफाई कर सकते हैं। जिनका पैन और आधार कार्ड आपस में लिंक नहीं होगा उनका PAN कार्ड अपडेट नहीं हो पाएगा और न ही वो वैलिड माना जाएगा।

अन्य जानकारियां भी करें अपडेट

डीमैट ट्रेडिंग खाताधारकों के लिए अलग से ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर को अपडेट करना होगा। चाहें तो अपने परिवार के किसी सदस्य का फोन नंबर या ई-मेल अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको लिखित में डेक्लेरेशन देना होगा।

परिवार की जानकारी भी अपडेट करना जरूरी

जो एक से अधिक डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल एक ही फोन नंबर से करता है या ई-मेल आईडी से करता है तो ऐसे लोगों को अपने परिवार की जानकारी अपडेट करनी होगी। ऐसा न करने पर खाताधारकों के पास 15 दिन का नोटिस आएगा, जिसमें उसे फोन नंबर, ई-मेल आईडी बदलने के लिए फॉर्म या रिक्वेस्ट लेटर जमा करने हेतु कहा जाएगा। अगर वो ऐसा नहीं करते या इसे करने में नाकाम रहते हैं तो उनके अकाउंट को नॉन-कंप्लायंट्स में डाल दिया जाएगा।

इनकम रेंज की भी देनी होगी जानकारी

डीमैट अकाउंट होल्डर्स को अपनी इनकम रेंज को व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत तौर पर अलग-अलग बताना होगा। व्यक्तिगत में इनकम रेंज 1 लाख से 25 लाख रुपये तक की रेंज शामिल हैं। वहीं, गैर-व्यक्तिगत में एक करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम रेंज शामिल है।

Tags

Next Story