राकेश झुनझुनवाला के इन 3 शेयरों ने 15 मिनट में खाक किए 900 करोड़

सौदों के छठे सत्र में शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के रुजनों के बीच, Share Market के जाने मने Big Bull राकेश झुनझुनवाला को बाजार के खुलने के 15 मिनट के अंदर ही लगभग 900 करोड़ का नुकसान सहना पड़ा है। राकेश झुनझुनवाला को यह भरी नुकसान उनकी पोर्टफोलियो के तीन कम्पनयों (टाइटन कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) के शेयरों की बिकवाली के कारन हुआ है।
टाइटन की शेयर में गिरावट
आज टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत कम खुली। एनएसई के खुलते ही 9:30 बजे तक टाइटन के शेयर में भरी गिरावट हुई और वह 1997 के स्टार पर जा पहुंचा। टाइटन ने अपने कल के स्तर (2060.95) में 63.95 प्रति की गिरावट दर्ज की।
मेट्रो ब्रांड्स की शेयर में गिरावट
टाइटन के जैसे ही राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक, मेट्रो ब्रांड्स का शेयर आज भरी गिरावट के साथ खुले और सुबह 9:30 बजे तक ₹535.35 पर पहुंच गया। शेयर्स की हालत बाजार के खुलने के मात्रा 15 मिनट के भीतर ही यह हो गई। यह सारा बिकवाली का माहौल मुनाफावसूली के कारण रहा।
स्टार हेल्थ की शेयर में गिरावट
राकेश झुनझुनवाला के दो और शेयरों की तरह स्टार हेल्थ भी आज कम कीमतों पर खुली और सुबह 9:30 बजे तक गिरकर₹609.05 भाव पर पहुंच गई। चूंकि स्टार हेल्थ के स्टॉक गुरुवार को₹664.15 के स्तर पर बंद हुआ, इसने आज शेयर बाजार के खुलते ही 15 मिनट के भीतर ₹55.10 की गिरावट दर्ज की।
राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में गिरावट
टाइटन कंपनी (Q4FY22) के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,53,10,395 शेयर हैं। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 टाइटन शेयर हैं। अगर संयुक्त रूप से देखा जाये तो Mr.&Mrs. झुनझुनवाला के पास कुल टाइटन के 4,48,50,970 शेयर हैं। इस अकेले टाटा के ब्रांड शेयर टाइटन के भरी भरकम गिरवक से Mr.&Mrs. झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में 287 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे ही स्टार हेल्थ के शेयर के 10,07,53,935 में 55.10 की गिरावट से 555 करोड़ का नुकसान हुआ। और मेट्रो ब्रांड्स की शेयर की गिरावट के कारन 55 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। मेट्रो ब्रांड्स के शेयर Q4FY22 के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार यह निवेश रेखा झुनझुनवाला के माध्यम से किए गए हैं। तो आज की बिकवाली और राकेश झुनझुनवाला के शेयर मार्किट में हुए इस नुकसान से यह जोड़ा जा सकता है की झुनझुनवाला की आज लगभग 15 मिनटों की बिकवाली में लगभग 900 करोड़ की गिरावट झुनझुनवाला की संपत्ति में आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS