Business: एक कमरे में शुरू कर सकते हैं केवल 10 हजार रुपये में ये बिजनेस, होगी 30 से ज्यादा की कमाई!

महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है किए सिर्फ एक नौकरी (Job) से गुजारा करना मुश्किल सा हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति नौकरी के साथ-साथ ऐसे काम की तलाश में रहता है जिसे वो अपनी नौकरी के साथ भी कर सके। इसके अलावा कुछ महिलाएं भी हैं जो घर में रहकर कमाई (Earning From Home) करने का तरीका ढ़ूंढ़ती है। जिससे ज्यादा सिरदर्दी न हो और अच्छी कमाई हो सके। इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपना खुद का काम (Business Tips) शुरू करना चाहते हैं जिसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सके।
अगर आप भी कुछ ऐसा तलाश कर रहे हैं या अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज की जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है। जिस बिजनेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको बड़ी जगह की जरूरत नहीं है। इसके लिए एक कमरा ही काफी है। आइए आपको इस बिजनेस के बारे में बताते हैं...
अचार का बिजनेस
दरअसल, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वो अचार (Pickle Business) बनाने का काम है। इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती है। मात्र 10 हजार रुपये में आप अचार के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपको 900 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी।
कितनी हो सकती है कमाई
अगर आप 10 हजार रुपये से अचार का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपको करीब 30 हजार रुपये महीने तक की कमाई हो सकती है। इससे ज्यादा कमाने के लिए मार्केटिंग या एडवर्टाइज करना जरूरी है। जितनी ज्यादा प्रोडक्ट की डिमांड और पैकिंग की जाएगी, उसी तरह से कमाई हो सकती है।
अचार मेकिंग के लिए लाइसेंस लेना जरूरी
अचार बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होता है। इसके लिए आपको फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से लाइसेंस लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है। इसके लिए आप FSSAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के बाद FSSAI द्वारा आपको लाइसेंस मिल सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS