कोरोना और लॉकडाउन ने मोबाइल इंडस्ट्री को भी दिया झटका, स्मार्टफोन की बिक्री में आई इतने प्रतिशत की गिरावट

कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए देश में लगे लॉकडाउन से (Smartphone Mobile Industry) स्मार्टफोन इंडस्ट्री को भी भारी झटका लगा है। इसकी वजह मोबाइल की (Sale) सेल घटना है। इसका मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन किया है। जिसके तहत भारत में स्मार्टफोन की सेल में 13 से 15 प्रतिशत तक की गिरावट का दावा किया है। इसकी वजह लॉकडाउन (Lockdown) के बाद लोगों की कटती सैलरी और छटनी को भी माना जा रहा है।
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में (Smartphone Sales) स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी आई थी। जो अब गिरावट में तबदील हो गई है। इसकी वजह कोरोना और लॉकडाउन ने लोगों के बिगाडे बजट को बड़ी वजह माना जा रहा है। इसका सीधा असर मोबाइल खरीदने की क्षमता से लेकर उसकी खरीदारी पर पड़ा है। रिसर्च का दावा है कि कारोबार से लेकर नौकरियां जाने की वजह से लोग मोबाइल खरीदने की जगह दूसरी चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं स्मार्टफोन पर जीएसटी 12 को प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करना भी फोन की डिमांड को कम करना माना जा रहा है।
इतने फोन की बिक्री का लगाया गया था अनुमान
वहीं इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) का दावा है कि भारतीय बाजार में पहले 14 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री का अनुमान लगाया गया था, लेकिन अब यह सिमट कर 13 करोड़ तक आ गई है। वहीं काउंटर प्वाइंट रिसर्च ने 14 करोड़ 20 लाख स्मार्टफोन बिक्री का अनुमान लगाया था, लेकिन फोन बिक्री का आंकडा इससे भी ज्यादा नीचे पहुंच सकता है। वहीं पिछले साल की बात करें तो भारत में 15 करोड़ 80 लाख स्मार्ट फोन की बिक्री हुई थी, लेकिन इस बार बिक्री में बड़ी गिरावट आएगी। वहीं फीचर्स फोन की बिक्री में भी गिरावट की संभावना जताई गई थी। इसमें 42 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। वहीं बीते वर्ष 13 करोड़ फीचर्स फोन की बिक्री हुई थी। जो इस बार घटकर साढ़े सात करोड़ ही रह गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS