जल्द ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील रोबोट से कराएगी डिलीवरी, ऑटोनॉमी आईओ के साथ मिलकर शुरू किया परीक्षण

घरेलू सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) अब जल्द ही रोबोट के माध्यम से होम डिलीवरी करेगी। जहां अमेजन और वालमार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां डिलीवरी के लिए ड्रोन जैसे विकल्पों को आजमाने में लगे हैं। इसबीच बीच स्नैपडील ने रोबोट के माध्यम से डिलीवरी का परीक्षण शुरू किया है। जिसे ग्राहकों को (Covid19) कोविड संक्रमण से बचाकर बिना किसी के टच किये उनके घर तक सामान की डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए स्नैपडील ने स्टार्टअप कंपनी ऑटोनॉमी आईओ के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी का दावा है कि ऑटोनॉमी आईओ के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के कुछ खास जगहों पर रोबोट के माध्यम से डिलीवरी भी की है। जिसका परीक्षण सफल हुआ है।
ऐसे घर तक सामान की डिलीवरी करेगा रोबोट
स्नैपडील ने हाल में बताया कि डिलीवरी करने वाले रोबोट को सोसायटी के गेट पर रखा गया है। जहां डिलीवरी एजेंट क्यूआर कोड स्कैन करता है और पैकेट को रोबोट के अंदर रख देता है। रोबोट के पास सोसायटी का मानचित्र होता है और वह उसके सहारे ग्राहक तक सामान की डिलीवरी कर देता है। वहीं स्नैपडील के सामानों की डोर तक पहुंचाने के लिए ऑटोनॉमी आईओ ने रोबोट्स को विकसित किया है।
सड़क और फुटपाथ पर खुद चल सकते हैं रोबोट
कंपनी का दावा है कि उनकी साथी कंपनी ऑटोनॉमी आईओ द्वारा बनाये गये रोबोट सड़क और फुटपाथ पर खुद ही चल सकते हैं। इन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सही से चलने के लिए विशेष कृत्रिम मेधा को विकसित किया है। इसके साथ ही मशीन लर्निग का भी उपयोग करते हैं। इसके साथ ही एक कैमरा भी है। जो दुनिया को समझने में मदद करता है। इसके साथ ही हाल में (Wallmart) वालमार्ट ने अमेरिका में ड्रोन से उत्पादों की डिलीवरी करने के लिए जिपलाइन और फ्लाईट्रेक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS