जल्द फेसबुक पर आएगा ऐसा फीचर, एक क्लिक में डिलीट कर सकेंगे कई पुरानी पोस्ट

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook Site) जल्द ही एक नया फीचर पेश करने जा रही है। इस फीचर के आने के बाद यूजर एक ही क्लिक में अपनी पुरानी पोस्ट को (Post Delete) डिलीट कर सकते है। यानि अब यूजर्स एक अपनी पुरानी पोस्ट को डिलीट करने के लिए एक एक पोस्ट को सिलेक्ट कर डिलीट करने की जरूरत नहीं है। यह एक ही क्लिक में हो जाएगा। फेसबुक ने इसका ऐलान मंगलवार को किया। फेसबुक का यह फीचर उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। जो अपनी कई पुरानी पोस्ट को डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन पोस्ट ज्यादा होने के चलते उन्हें समय ज्यादा लगता है।
ऐसे कर सकते हैं पोस्ट को मैनेज
वहीं Manage Activity टूल पुराने पोस्ट को मैनेज करने के दो ऑप्शन देता है। यूजर अपनी पुरानी पोस्ट को Archive में डाल सकता है। इसके साथ ही दूसरे ऑप्शन में यूजर्स पोस्ट को पूरी तरह से नष्ट कर सकता है। इतना ही नहीं पोस्ट को Archive में डालते ही यह पोस्ट किसी अन्य विजिटर्स को दिखाई नहीं देगी। वहीं Trash फोल्डर में पोस्ट को डालने पर संबंधित पोस्ट 30 दिनों तक फोन में मौजूद रहता है। इसके बाद यह पूरी तरह से डिलीट हो जाता है। अगर कोई पोस्ट या फेसबुक पर पुराना फोटो गलती से डिलीट हो जाता है। तो यूजर उसे दोबारा से रिकवर कर सकता है। यानि 30 दिनों तक वह अपनी इस भूल को सही कर सकता है। इसके बाद यह पोस्ट अपने आप फोन से गायब हो जाएगी।
यूजर्स की मदद के लिए फिल्टर भी होगा मौजूद
(Facebook Users) यूजर्स की मदद के लिए फिल्टर भी देगा। जिसकी मदद से यूजर्स एक खास डेट और खास लोगों के पोस्ट को आसानी से ढूढ़ सकेगा। कंपनी के मुताबिक, Manage Activity tool सबसे पहले मोबाइल ऐप और फेसबुक लाइट के लिए आएगा। इसके बाद (Facebook Web) यूजर्स इसका फायदा उठा सकेंगे। बता दें कि लॉकडाउन के दौर में (Facebook Features) की तरफ से यूजर्स के लिए कई तरह के नए फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS