गैर सरकारी संस्थान ने लॉन्च किया 'काम आया' App लॉन्च, कुशल, अकुशल और श्रमिकों को रोजगार दिलाने में करेगा मदद

कोरोना महामारी के बीच देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लाखों नौकरी पेशा और कामगारों के हाथ से रोजगार छिन गया। इसबीच ही लोगों की परेशान को देख एक गैर सरकारी संस्था ने उन्हें रोजगार देने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम भी काम आया ऐप रखा गया है। इसकी मदद से कुशल, अकुशल और श्रमिकों को रोजगार दिलाये जाने में मदद की जा रही है। आप को सिर्फ इस ऐप को डाउनलोड कर आवेदन करना होगा।
दरअसल, हरियाणा के एक छोटे से गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनिल जगलान सोशल मीडिया में 'सेल्फी विथ डॉटर' अभियान के संयोजक हैं। उन्होंने ही अपनी एक टीम के साथ काम आया (App Launch) ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में आवेदन करने के बाद कोई भी अपना परिचय जानकारी, (Audio-Video Record) ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड कर नौकरी के लिए आवेदन किया कर सकता है। वहीं इस ऐप टीम के तकनीकी प्रमुख सिद्धार्थ भाटिया शुरुआत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कार्य किया जाएगा।
कोई भी आसानी से रोजगार के लिए कर सकता है आवेदन
काम आया ऐप की मदद से रोजगार माने के लिए कोई भी बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकता है। इसके लिए आप को ऐप पर खुद का सबसे पहले (Registration) रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार (हिंदी और इंग्लिश) में ओपनिंग सर्च करनी है। एक बार नामांकित होने के बाद नौकरी खोजनी और अपने किए कार्यों का वीडियो, ऑडियो डाल देना है। ऐप की मदद से आपकी कुशलता के अनुसार काम दिया जाएगा। इसके लिए आप को किसी भी तरह के भुगतान की भी जरूरत नहीं होगी। वहीं इस ऐप को शुरू कराने वाले जागलान ने कहा कि यह ऐप अपनी तरह का अनूठा ब्लू कॉलर जॉब ओरिएंटेड यूजर फ्रेंडली ऐप है, जो देश के असली आर्किटेक्ट्स के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS