गर्मी और बिजली बिल की खपत से मुक्ति दिलवाए Solar AC! जानिए कीमत और खासियत

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और धीरे-धीरे तापमान भी सिर चढ़ता जा रहा है। ऐसे में पंखे-कूलर की हवाओं का भी कोई खास असर हो नहीं रहा है, जिसके चलते अधिक्तर घरों में तो AC का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। हालांकि, इससे बिजली की खपत (Electricity Bill) काफी ज्यादा होती है जिस वजह से 24 घंटे तक AC को भी चालू रखना संभव नहीं हो पाता है। वहीं, अब आपको AC की ठंडक पाने के लिए बिजली खर्च की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि बाजार में एक ऐसा शानदार AC आया है जिसे आप टेंशन मुक्त होकर 24 घंटे तक चला सकते हैं।
जी हां, बाजार में बिना बिजली से चलने वाला AC भी मौजूद है, जिसे आप सोलर एनर्जी (Solar Energy) के जरिए चला सकते हैं। सोलर ऊर्जा से चलने वाला सोलर एसी (Solar AC) ठंडक तो देगा ही साथ ही आप बिजली बिल आने की चिंता से भी मुक्त रहेंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Solar Air Conditioner
ये तो आप जानते ही हैं कि हमारी जितनी जरूरत होती है उतने ही कैपेसिटी के एयर कंडिशनर को हम खरीदते हैं। बिजली की खपत करने वाले एसी की तरह ही सोलर एसी मार्केट में 0.8 Ton, 1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton में उपलब्ध हैं। नॉर्मल AC की तुलना में Solar AC 90 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है। सोलर एसी के यूज से बिजली का खर्च बिल्कुल भी नहीं आता है, ऐसे में आपको बिल की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी।
क्या हो सकती है सोलर एसी की कीमत
अगर आप सोच रहे हैं कि सोलर से चलने वाला एसी अलग तरह का होगा तो ऐसा नहीं है। दरअसल, नॉर्मल AC और सोलर AC देखने के साथ-साथ एक जैसे पार्टस में आते हैं। हालांकि, फर्क तो बस कीमत का पड़ जाता है। सोलर एसी में बैटरी और सोलर प्लेट को अलग से जोड़ा जाता है। इसकी मदद से बिजली के बिना खर्च के सोलर एसी को चलाया जा सकता है। बाजार में सोलर एसी को 5 स्टार रेटिंग के साथ भी खरीदा जा सकता है।
बात करें कीमत की तो मार्केट में 1 टन का सोलर एसी कम से कम 1 लाख रुपये तक का आता है। वहीं, टन को बढ़ाने पर कीमत भी बढ़ जाती है। अगर आप 1.5 टन का सोलर एसी खरीदेंगे तो इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये तक हो जाती है। हालांकि, सोलर एसी पर एक बार इन्वेस्ट करने पर आपका बिजली का बिल तो कम हो ही जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS