Sovereign Gold Bond: गोल्ड में करना चाहते हैं निवेश, तो आज से यहां मिल रहा सबसे सस्ता सोना

Sovereign Gold Bond (SGB) : जो लोग गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार एक बेहतरीन मौका लेकर आई है। सरकार की सोवरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) के तहत आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं। इस स्कीम से आपको 5,923 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सोना मिलेगा। इससे पहले गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की पहली सिरीज का सब्सक्रिप्शन 19 से 23 जून तक खोला गया था।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके लिए सर्कुलेशन जारी कर दिया है। आरबीआई की मानें तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज 11 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक खुली रहेगी। इसके तहत बाजार भाव की तुलना में गोल्ड बॉन्ड सस्ता है और इसकी ऑनलाइन खरीद पर भी छूट दी जा रही है। वहीं, अगर कोई भी ग्राहक इसमें ऑनलाइन निवेश करता है तो उन्हें 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी। यानी इन निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 5,873 रुपये प्रति ग्राम का मिलेगा।
इतने समय तक कर सकते हैं निवेश
सोवरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मैच्योरिटी का समय लगभग आठ साल तक का होता है। इस स्कीम में निवेशक को कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना आवश्यक है। अगर भविष्य में निवेशक को लॉन की जरूरत होती है तो वह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकता है लेकिन इसके लिए उसे अपने गोल्ड बॉन्ड को गिरवी रखना होगा।
यहां से खरीद सकते हैं सोना
- बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक)
-स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL)
-नॉमिनेटेड डाकघरों से आप सोना खरीद सकते हैं।
-मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges)
-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE)
-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE)
साल 2015 में शुरू की गई थी योजना
इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में की गई थी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सोने के ग्राम में दर्शाया जाता है और यह भौतिक सोने के स्वामित्व के विकल्प के रूप में काम करता है। इस योजना का उद्देश्य सोने की मांग को कम करना और लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि भारत के वित्तीय बुनियादी ढांचे (Financial infrastructure) को और मजबूत किया जा सके।
ये भी पढें- Cheapest Electric Scooter: ये है देश का सबसे सस्ता और अच्छा EV स्कूटर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS