इंटरनेशनल उड़ानों की रोक के बीच स्पाइसजेट भारत ब्रिटेन में शुरू करेगा उड़ान, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद से ही घरेलू उडानों की अनुमति के साथ इंटरनेशनल उडानों पर रोक लगी हुई है। इसबीच ही शुक्रवार को बजट एयरलाइन स्पाइसजेट को भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिल गयी है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी। कंपनी को भारत की अनुसूचित एयरलाइन का दर्जा मिल चुका है।
दरअसल, स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी ने कहा कि द्विपक्षीय हवाई यातायात सेवा समझौते के तहत भारत और ब्रिटेन की सरकार ने स्पाइसजेट को भारत-ब्रिटेन' वायुमार्ग पर सेवा शुरू करने की अनुमति दी थी। हवाई सेवा समझौता एक द्विपक्षीय समझौता होता है जो दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने की अनुमति देता है। स्पाइसजेट को यह अनुमति ऐसे समय में मिली है। जब कोरोना वायरस के चलते देशभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च से पाबंदी है। मौजूदा समय में केवल सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानों का परिचालन कर रही है।
इस मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत एयर इंडिया पहले की ही एक तरह से अमेरिका के लिए अपनी उड़ान भरती रहेगी, लेकिन इस दौरान स्पाइसजेट को भी शामिल किए जाने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल भारत और अमेरिका के बीच यात्रा करने वालों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में सिर्फ एयर इंडिया की फ्लाइटों में सभी यात्रियों को मुन मुताबिक बुकिंग मिलना संभव नहीं है। वहीं सूत्रों का कहना है कि स्पाइसजेट बहुत जल्द अन्य अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन (International Destinations) के लिए भी सेवाएं शुरू कर सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS