Spicejet ने 24 नई घरेलू उड़ान शुरू कीं, इन मार्गों पर विमान सेवा शुरू करने वाली बनी एकमात्र कंपनी

नई दिल्ली। स्पाइसजेट (Spicejet) विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अजमेर (Ajmer), जैसलमेर (Jaisalmer), अहमदाबाद (Ahmedabad) और बेंगलुरु (Bengaluru) समेत विभिन्न शहरों से फरवरी में 24 नई घरेलू उड़ान (Domestic Flights) शुरू करेगी। विमानन कंपनी ने बताया कि यह अजमेर-मुंबई मार्ग और अहमदाबाद-अमृतसर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करने वाली एकमात्र विमानन कंपनी है। विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नई उड़ानों में जैसलमेर को दिल्ली और अहमदबाद से जोड़ने वाली चार नई मौसमी उड़ानें भी शामिल हैं। विमानन कंपनी अहमदाबाद-बेंगलुरु, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-दिल्ली मार्गों पर भी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अहमदाबाद-बागडोगरा-अहमदाबाद और चेन्नई-कोलकाता-चेन्नई के बीच सप्ताह में तीन दिन और पटना से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में पांच दिन और पटना से सूरत के लिए सप्ताह में दो दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी। उसने बताया कि इसके अलावा सूरत से चेन्नई के लिए भी सप्ताह में चार दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी।
सप्ताह में कितनी बार भरेगी उड़ान
Jaipur-Dehradun की Flight सप्ताह में चार बार चलेगी जबकि Jaipur-Amritsar के बीच Flight सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी. वहीं जयपुर से उदयपुर, गोवा और दिल्ली को जोड़ने वाली फ्लाइट दिल्ली और देहरादून के बीच फ्लाइट के साथ रोजाना ऑपरेट होंगी। आपको बता दें कि Kolkata-Pakyong सेक्टर पर फ्लाइट सप्ताह में पांच बार ऑपरेट होंगी। एयरलाइन सभी रूट्स पर अपने बॉम्बार्डियर Q400 विमान को तैनात करेगी। विज्ञप्ति में बताया कि नई उड़ानों में जैसलमेर को दिल्ली और अहमदबाद से जोड़ने वाली चार नई मौसमी उड़ानें भी शामिल हैं। विमानन कंपनी अहमदाबाद-बेंगलुरु, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-दिल्ली मार्गों पर भी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS