हवा में उड़ने के अलावा पानी में तैरता है ये Plane, यहां देखें वीडियो

आपने ऐसे कई विमान (Seaplane) देखे होंगे जोकि रनवे पर लैंड करता है। लेकिन क्या आपने किसी ऐसे विमान के बारे में सुना है, जो रनवे के अलावा पानी में भी लैंड कर सकता है। हमेशा की तरह आज हम आपके लिए कुछ कमाल की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें कि इस दुनिया में ऐसे भी विमान मौजूद हैं, जो रनवे के अलावा पानी में भी लैंड कर सकते हैं। आज आपको इस विमान की तमाम खासियत बताने वाले हैं। इस खबर को अंत तक जरूर पढ़िए और जानिए पानी में किसी जहाज की तरह चलने वाले विमान के बारे में...
स्पाइसजेट की भारत में पहली सी प्लेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी में चलने वाले विमान को सी प्लेन (Seaplane) कहा जाता है। इस विमान को स्पाइसजेट (Spicejet) की कंपनी ने बनाया है। यह एक ऐसा विमान है जोकि पानी में लैंड भी कर सकता है और पानी से उड़ान भी भर सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सी प्लेन हमारे देश भारत के पास भी है। पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने 31 अक्टूबर 2020 को देश के पहले सी प्लेन का शुभारंभ किया था। इस प्लेन को साबरमती रिवरफ्रंट और गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच शुभारंभ किया गया था।
एक साल के भीतर ही इस प्लेन को किया निलंबित
बता दें कि स्पाइस शटल मालदीवियन एयरो, मालदीव की राष्ट्रीय एयरलाइन (National Airline) से वेट लीज पर गुजरात में सेवा का संचालन कर रही थी। एयरलाइंस, जो मालदीव से सी प्लेन लेकर आई थी, उनमें से आठ रूट पर ऑपरेट कर रही थी। हर दिन सी प्लेन ने निर्धारित मार्ग पर आठ चक्कर लगाए गए। बता दें कि इस सी प्लेन में 12 लोगों के बैठने की जगह है। इसका किराया 1500 रुपये से लेकर 4800 रुपये के बीच है। हालांकि, शुभारंभ के महज एक साल के बाद ही इस प्लेन को 10 अप्रैल 2021 को निलंबित कर दिया गया था, यह अभी भी निलंबित है।
ये भी पढ़ें...अब Twitter की तरह Gmail पर भी मिलेगा ब्लू टिक, Google ने किए अहम बदलाव
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS