कुछ नया बिजनेस शुरू करने का है प्लान तो इस कंपनी से जुड़ कर पहले दिन से ही करें मोटी कमाई

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई लोग ऐसे हैं जो बेरोजगारी की कगार पर आ गए हैं। देश में कई ऐसे नौकरी पैशा लोग हैं जिनकी इस महामारी के दौर में नौकरी छूट गए। वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके बिजनेस ठप हो गए। ऐसे में लोगों के सामने सबसे बड़ी चिंता रोजगार की पैदा हो गई है। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हम आपको एक ऐसे बिजनेस स्टार्टअप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें नुकसान होने का खतरा कम है और पहले ही दिन से आपको मोटी कमाई मिल सकती है। डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) के साथ बिजनेस करने का इस समय बड़ा अवसर है, अमूल नए साल में फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है, छोटे निवेश में हर महीने नियमित कमाई की जा सकती है, अमूल की फ्रेंचाइजी लेना फायदे का सौदा हो सकता है, इसमें नुकसान ना के बराबर होने की गुंजाइश होती है।
बिना प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रंचाइजी ऑफर दे रही अमूल कंपनी
अमूल बिना किसी रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है, इतना ही नहीं अमूल की फ्रेंचाइजी लेने का खर्च भी ज्यादा नहीं है, आप 2 से 6 लाख रुपये तक खर्च करके अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं, कारोबार की शुरुआत में अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने करीब 5 से 10 लाख रुपये तक की बिक्री हो सकती है, हालांकि ये जगह पर भी निर्भर करता है।
ऐसे लें फ्रेंचाइजी
अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है, पहली अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी तथा दूसरी अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी, अगर आप पहली वाली में निवेश करना चाहते हैं, तो 2 लाख रुपये निवेश करने होंगे, वहीं अगर दूसरी फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं, तो 5 लाख का निवेश करना होगा, इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपये देने होंगे।
कितना मिलता है कमीशन
अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोक्ट्स के मैक्सिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है, इसमें एक मिल्क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी तथा आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है, अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पॉर्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकलेट, ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है, वहीं प्रीपैक्ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी तथा अमूल प्रोडक्ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS