Start up Tips and Tricks: बिजनेस शुरू करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? यहां जानिए...

Start up Tips and Tricks: बिजनेस शुरू करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? यहां जानिए...
X
Business Tips for Beginners: क्या कभी आपके मन में खुद का व्यापार शुरू करने का विचार आया है या आ रहा है? या फिर बिजनेस कैसे शुरू किया जाए इसकी जानकारी न होने पर आप बार-बार पीछे हो जाते हैं तो आपकी इस समस्या का हम हल लेकर आए हैं।

क्या कभी आपके मन में खुद का व्यापार शुरू करने का विचार आया है या आ रहा है? या फिर बिजनेस कैसे शुरू (How to Start Business) किया जाए इसकी जानकारी न होने पर (Business Tips for Beginners) आप बार-बार पीछे हो जाते हैं तो आपकी इस समस्या का हम हल लेकर आए हैं। जिसे जानकर आपके कुछ सावालों का जवाब आपको मिल जाएगा, साथ ही स्टार्ट अप करने का हौसला भी मिलेगा। "बिजनेस" (Business) एक ऐसा शब्द है जिसमें कई बड़ी जिम्मेदारी जुड़ी होती है। एक व्यवसायी बनने के लिए व्यक्ति में केवल दूरदर्शिता और पैसे का इस्तेमाल करने का अच्छा लक्षण होना काफी नहीं है। इसके लिए कुछ और भी जरूरी बातें हैं जो बिजनेस की शुरुआत (Business Starting Tips) करने से पहले हर किसी के लिए जानना जरूरी है। आइए आपको बिजनेस की शुरुआत करने के 10 ध्यान में रखने वाली बातें बताते हैं...

1. पहले रिसर्च करना जरूरी

बिजनेस की शुरुआत करना कोई मामूली बात नहीं है। व्यवसायिक बनने से पहले अच्छे से सोच लें। इसके बाद इस पर गौर करें कि आप क्या करना चाहतें हैं। ये तय हो जाए तो काम के बारे में रिसर्च जरूर करें। जल्दबाजी या किसी की भी सलाह से व्यापार को शुरू करना एक अच्छे व्यापारी की निशानी नहीं है। इसलिए जब तय हो जाए की आप किस सेक्टर में और किस प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो ये देखे लें कि मार्केट में उसकी कितनी मांग है और आप कस्टमर तक कैसे और किन तरीकों से पहुंच सकते हैं।

2. ऑडियंस की पहचान और प्रचार जरूरी

आजकल डिजिटल प्लेटफोर्म के चलते कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। इसलिए न सिर्फ ऑफलाइन प्रचार कर बल्कि ऑनलाइन तरीके से भी आपको अपना प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाना चाहिए। इसके लिए पहले ये जरूर देख लें कि आपकी ऑडियंस कैसी और आप किस तरह के ऑडियंस को टारगैट करना चाहते हैं। विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रचार करने ले बिजनेस को ज्यादा प्रोफिट हो सकता है।

3. अपने कौशलता के अनुसार चुने व्यवसाय

किसी के भी कहने पर किया गया बिजनेस हर बार फायदा का नहीं हो सकता है। इसलिए बेहतर है कि अपने स्किल के अनुसार बिजनेस शुरू करें। ऐसे में आपको बिजनेस में जल्दी और अधिक फायदा हो सकता है। इसका एक लाभ ये भी है कि आपको इसके लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ सकता है। अपने कौशल के दम पर अपने बिजनेस को शुरू कर सकेंगे।

4. खर्चा जानना भी जरूरी

बिजनेस की शुरुआत से पहले उसमें होने वाले खर्च पर भी गौर करना जरूरी है। अक्सर लोग ऐसी भूल कर देते हैं कि वो व्यापार तो शुरू कर लेते हैं लेकिन खर्चे का अंदाजा न होने पर समस्या में पड़ जाते हैं। इसलिए बेहतर है कि पहले ही जान लें कि जो बिजनेस आप शुरू करने की सोच रहे हैं उसके लिए आपके पास उचित फंड है या आपको उसे शुरू करने के लिए बैंक से लोन मिल जाएगा या नहीं।

5. फोकस करना जरूरी

बिजनेस तभी अच्छा चल सकता है जब आप उस पर अपना पूरा ध्यान दें। चाहे कितनी भी मेहनत कर लें अगर आप अपने बिजनेस पर सही से फोकस नहीं करेंगे तो कामयाब होने की संभावना कम हो सकती है। जिस चीज का बिजनेस शुरू करना चाहते है उसकी हर चीज के बारे में बारीकी से जानें और समझें।

6. स्थान तय करें

बिजनेस के लिए अच्छी लोकेशन का होना बहुत जरूरी है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखे कि आप जिस चीज का बिजनेस कर रहे हैं उसके लिए कौन सी लोकेशन सबसे बेहतर हो सकती है। इसके लिए ग्राहकों का भी खास ध्यान रखते हुए जगह का चयन करें।

7. कानूनी कार्रवाई भी कर लें पूरी

अगर कोई ऐसा बिजनेस है जिसके लिए अथॉरिटीज के परमिशन की जरूरत है तो सबसे पहले परमिशन लें। इसके अलावा अपने बिजनेस को सरकारी आंकड़े में रजिस्टर्ड भी कराना चाहिए। इससे आपको बिजनेस को चलाने के लिए कानूनी तौर पर लाइसेंस मिल जाता है।

8. सही पार्टनर का चुनाव

अगर आप अपना स्टार्ट अप किसी के दूसरे व्यक्ति के साथ पार्टनरशिपिंग में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए भरोसेमंद और जानकर पार्टनर का चयन करना अच्छा रहेगा। वरना आपको धोखा भी मिल सकता है। इतना ही नहीं बिजनेस के लिए ऐसे पार्टनर का चयन करें जिसकी उस व्यापार में रूची हो और वो उसके बारे में ज्ञान भी रखता हो।

9. स्टाफ को रखना भी जरूरी

बिजनेस की शुरुआत में चलाने के लिए थोड़े स्टाफ रख सकते हैं। प्रॉडक्टिविटी, कौशलता और फायदे के लिए अनुभवी स्टाफ को रखें। अगर ऑनलाइन से संबंधित कार्य है तो IT पेशेवरों को जरूर रखें। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी रखने वालों को भी रखें। इसके बाद एचआर और अन्य स्टाफ्स को भी बाद में रख सकते हैं।

10. नया करने का करें प्रयास

बिजनेस में नए-नए प्रयास भी करते रहें। जब कुछ नया होगा तो ग्राहक आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित हो सकते हैं। इसलिए नए-नए आईडियाज और मार्केटिंग मांग के अनुसार काम करें। जिससे ग्राहक आपकी ओर खींचा चला आए। इसके अलावा धैर्य रखना भी बेहद जरूरी है। स्टार्ट अप में सफलता एक दम से नहीं तो कुछ महीनों में आपको जरूर मिल जाएगी।

Tags

Next Story