SBI ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! बैंक मुफ्त में दे रहा है 2 लाख, आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा ...

SBI ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! बैंक मुफ्त में दे रहा है 2 लाख, आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा ...
X
SBI PMJJBY policy: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस (State Bank of India 2 Lakhs Cover) दिया जा रहा है। ये ऑफर उन डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए है जिनके पास RuPay का डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card Users) है।

भारत का सबसे बड़ा बैंक (Largest Bank of India) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) तरह-तरह की सुविधा प्रदान करता रहता है, जिससे उनके ग्राहकों ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके। वहीं, एक बार फिर ग्राहकों के लिए एसबीआई (SBI) ने एक और नया ऑफर पेश किया है। इसमें उन्हें 2 लाख रुपये (2 Lakhs Rupees Insurance) तक का मुनाफा हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि एसबीआई (Bhartiya state bank) के किन ग्राहकों को 2 लाख का फायदा होने वाला है और इसके लिए उन्हें क्या करना होगा...

एसबीआई दे रहा है 2 लाख का कवर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस (SBI 2 Lakhs Cover) दिया जा रहा है। ये ऑफर उन डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए है जिनके पास RuPay का डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card Users) है। इसके अलावा एसबीआई में उनका प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Account) खुला हुआ हो।

किन लोगों को मिलेगा फायदा

SBI मुफ्त बीमा की रकम जन धन खाता खुलवाने की अवधि के मुताबिक तय करेगा। अगर किसी ग्राहक का पीएमजेडीवाई (PMJDY) खाता 28 अगस्त, 2018 खोला गया है तो उनका 1 लाख रुपये तक इंश्योरेंस (1 Lakh rupees insurance) होगा, जबकि 28 अगस्त, 2018 के बाद खुले खाताधारकों को RuPay PMJDY कार्ड पर 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस (2 Lakh rupees insurance) मिलेगा। इसमें जन-धन खाताधारकों (Jan Dhan account holders) का मुफ्त एक्सीडेंटल कवर किया जा रहा है।

कैसे मिलेगा क्लेम और कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री जनधन योजना के RuPay डेबिट कार्ड पर मिलने वाले एक्सीडेंटल कवर का फायदा किसी तरह की दुर्घटना होने पर मिलेगा। अगर दुर्घटना के दौरान व्यक्ति की मौत हो जाए तो इस एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस के तहत बीमाधारक द्वारा दुर्घटना की डेट से 90 दिनों यानि 3 महीनों में इंट्रा या इंटर बैंकों में से किसी भी में किसी तरह का कोई सफल फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल लेनदेन किया हो। ऐसा होने पर ही इंश्योरेंस क्लेम दिया जाएगा। इसके बाद ही क्लेम के लिए अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए पहले एक Claim Form भरना पड़ेगा। साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेजों को भी जमा करना होगा।

क्लेम के लिए ये हैं जरुरी दस्तावेज

  1. बीमा क्लेम फॉर्म भरें
  2. ओरिजनल मृत्यु प्रमाणपत्र या उसकी कॉपी दें।
  3. FIR की ऑरिजनल या सर्टिफाइड कॉपी अटैच करें।
  4. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट देना भी जरूरी।
  5. 90 दिनों में सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें
  6. बीमाधारक का आधार कार्ड की कॉपी
  7. नॉमिनी का नाम और बैंक डिटेल्स

क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना में देश के गरीब या आर्थिक तौर पर काफी कमजोर लोगों का खाता खोला जाता है। ये खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है, जिसे बैंक, डाकघर या राष्ट्रीयकृत बैंकों में खुलवा सकते हैं। इस योजना में ग्राहकों को तरह-तरह की कई सुविधा दी जाती हैं। अगर कोई प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता खुलवा चाहता है तो इसके लिए वो ऑनलाइन या बैंक जाकर केवाईसी डॉक्यूमेंट देकर खाता खोल सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो अपना सेविंग बैंक खाता भी जनधन खाते में बदलवा सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट खुल जाने के बाद आपको बैंक एक RuPay डेबिट कार्ड देगा, जिससे आप भी आकस्मिक मृत्यु बीमा के अलावा अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Tags

Next Story