अब इस कंपनी ने IPO के लिए किया आवेदन, 1250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, कमाई का अच्छा मौका

अब इस कंपनी ने IPO के लिए किया आवेदन, 1250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, कमाई का अच्छा मौका
X
सौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार IPO के तहत कंपनी कुल 1,250 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। इस पेशकश में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण शामिल है।

नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल (Anil Aggarwal) की अगुवाई वाली कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन (Sterlite Power Transmission) ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering) के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (Sebi) के पास आवेदन किया है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft red herring prospectus) के अनुसार IPO के तहत कंपनी कुल 1,250 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों (Equity shares) की पेशकश करेगी। इस पेशकश में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण शामिल है।

IPO से मिली राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से उधारी चुकाने के लिए किया जाएगा। कंपनी IPO से पहले 220 करोड़ रुपये के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है। यदि निजी नियोजन पूरा हो जाता है, तो निर्गम का आकार कम हो जाएगा। Sterlite Power के प्रवर्तक अग्रवाल और ट्विन स्टार ओवरसीज (Twin star overseas) हैं। आपको बता दें कि इस पेशकश में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण (Reservation for shares) शामिल है।

इस कंपनी ने भी आईपीओ के लिए जमा किए दस्तावेज

सार्वजनिक क्षेत्र की उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradip Phosphates) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (documents) जमा कर दिए हैं। यानी जल्द ही इसका IPO लाने की प्रक्रिया चल पड़ी है। इस IPO के माध्यम से मोदी सरकार (Modi government) इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। इस आईपीओ के तहत 1,255 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर (Equity shares) जारी किए जाएंगे। प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,20,035,800 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे।

Tags

Next Story