Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर बेटी का भविष्य बनाए उज्ज्वल, जानिए इससे कैसे मिलेगी मदद

केंद्र की मोदी सरकार बेटियों के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। जिसके तहत बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार (Central Government) बेटियों को समर्पित एक ऐसी ही योजना सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत बेटियों के पिता को कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होता और अधिकतम 150,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। केंद्र सरकार इस योजना की कुछ नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों का असर खाताधारकों पर दिखेगा। इसलिए, इन सभी बदलावों को जान लेना चाहिए।
फिलहाल केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) पर 7.6 फीसदी ब्याज देती है। आपको बता दें 2015 में इस योजना पर 9.20 फीसदी ब्याज भी मिल चुका है। लेकिन ब्याज दरों में जब कमी का सिलसिला शुरू हुआ तो सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज दर घटकर 7.6 फीसदी पर आ गया।
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये यानी रोजाना 100 रुपये का निवेश (Invest) करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे। 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी। अगर आप रोजाना 416 रुपये बचाते हैं तो अपनी बेटी के लिए 65 लाख रुपये फंड खड़ा कर सकते हैं।
इस स्कीम में आप 0 से 10 साल तक की बिटिया के लिए ही निवेश कर सकते हैं। आप केवल दो बच्ची के लिए ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samridhi Yojana) खुलवा सकते हैं। अगर आपको पहली बच्ची के बाद दूसरी बार दो जुड़वा बच्ची होती है तो ऐसी ऐसी परिस्थिति में तीनों का SSY खाता खुल सकता है। 18 साल की उम्र में बच्ची जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकासी कर सकती है वो भी केवल पढ़ाई के लिए। सुकन्या समृद्धि योजना पर 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS