Sunday Special: LIC की ये स्कीम है बड़ी शानदार, एक प्रीमियम भरकर लाइफ टाइम पाएं हर महीने 12 हजार रुपये

भारत की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) काफी पुरानी है और ये लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध भी है। देश के करोड़ों लोग एलआईसी की बीमा योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं। अगर आप कुछ रकम निवेश करना उम्र भर पैसा चाहते हैं तो इसके लिए आप कंपनी की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसका नाम सरल पेंशन स्कीम (Saral Pension Scheme) है। ये एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस पॉलिस को लेने के दौरान आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना होगा, बाद में आपको लाइफ लोंग एक तय पेंशन राशि मिलेगी। सरल पेंशन स्कीम की खासियत है कि इसे शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद अकाउंट होल्डर को लोन की सुविधा भी मिल सकती है।
दो प्रकार की है LIC Saral Pension Scheme
Single Life: लाइफ एन्युटी विद 100 प्रतिशत रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) है। ये एक व्यक्ति के लिए पेंशन (Single Life Pension) है। इसमें पोलिसी होल्ड को तब तक पेंशन मिलेगी जब तक वो जीवित रहेंगे। हालांकि, मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।
Joint Life: इसमें पति-पत्नी एक साथ पोलिसी होल्ड कर सकते हैं। ऐसे में दोनों को जिंदा रहने पर पेंशन की सुविधा मिलेगी। हालांकि, दोनों की मृत्यु हो जाने पर बेस प्राइस नॉमिनी को दिया जाएगा।
Saral Pension Eligibility
LIC Saral Pension Scheme में 40 से 80 साल तक की उम्र के लोग जुड़ सकते है। इसमें कम से कम 12 हजार रुपये सालाना भरना होगा, जबकि अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं। इसे आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना भी भर सकते हैं।
सरल पेंशन स्कीम की खासियत
इसकी खासियत है कि इस पॉलिसी को लेते ही बीमाधारक की पेंशन शुरू हो जाती है। पेंशन पाने के लिए 60 से 80 साल उम्र होनी जरूरी नहीं हैं, इसमें निवेशकर्ता को 40 की उम्र के बाद से भी पेंशन रकम 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिलती है। इसके अलावा पॉलिसी स्टार्टिंग डेट से 6 महीने बाद बीमाधारक किसी भी समय लोन ले सकता है। इस योजना से जुड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके हैं। LIC की नई Saral Pension scheme में ऑनलाइन जुड़ने के लिए www.licindia.in की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS