Sunday Special : कोरोना महामारी के बीच बढ़े ऑनलाइन ठगी के मामले, शातिर ऐसे बना रहे लोगों को शिकार, इन तरीकों को अपनाएंगे तो नहीं लगेगा चूना

नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pendamic) के कारण कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। इस कोरोना काल में ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। चाहे वह किसी भी तरह के हों जैसे बैंक से संबंधित, मोबाइल ऐप जैसे पेयटीएम, यूपीआई, गूगल पे जैसी ऐप्स को तो ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) और भी आसान बना दिया है। उसकी कहीं न कहीं वजह यह भी है कि आजकल ऑनलाइन लेनदेन (Online Transactions) का चलन आम हो गया है, जिसकी वजह से यह और भी आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। वहीं आजकल लॉटरी (Lottery) का झांसा देकर भी लोगों को चूना लगाने वालों की संख्या बढ़ रही है। आनॅलाइन ठग गिरोह की ओर से लॉटरी खुलने का तो किसी को लक्की ड्रॉ (Lucky Draw) में लाखों रुपए का इनाम खुलने का झांसा देकर ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आलम यह है कि कोरोना काल में इन दिनों लोगों के ऐसे खूब कॉल आ रहे हैं। 100 में से एक युवक भी उनके झांसे में फंसता हैं तो मानो उनकी तो मौज हो गई।
ठगों ने लूट का निकाला ये नया रास्ता
कॉल कर मोबाइल पर ओटीपी (OTP) पूछ कर ठगी करने का तरीका पुराना हो गया हैं। ठगों ने स्क्रीन शेयरिंग फ्रॉड ऑनलाइन (Screen Sharing Fraud Online) ठगी का नया तरीका निकाला हैं। इसके वे लोग शिकार हो रहे है जो मोबाइल के जरिए बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सेवा का लाभ लेते हैं। इसमें ठग मोबाइल फोन ऐसे एप का लिंक भेजेगा जो वो आपके मोबाइल में सेव करवाया। उसके बाद आपके मोबाइल पर होने वाली हर गतिविधि ठग अपने मोबाइल पर देख सकेगा।
ऑनलाइन फ्रॉड के ये हैं नए से नए तरीके-
- LIC अधिकारी या इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी।
- बैंक अधिकारी बनकर एटीएम की गोपनीय जानकारी पूछकर ऑनलाइन ठगी करना।
- जॉब लगाने के नाम पर ठगी।
- फेसबुक फ्रेंड बनकर गिफ्ट देने और उसे छुड़ाने के नाम पर पैसा लेना।
- सिमकार्ड अपडेट करने के बहाने ठगी।
- Online Shopping में डिस्काउंट के बहाने ठगी।
- फर्जी ईमेल (Fake Email) के माध्यम से ठगी।
- डेबिट-क्रेडिट कार्ड रिचार्ज पाइंट से रिवार्ड का झांसा देकर ठगी।
- मोबाइल मैसेज सर्विस (Mobile Massage Service) के माध्यम से ठगी।
- अपनी जमा पूंजी विदेश भेजने के नाम पर ठगी।
- मेट्रीमोनियल वेबसाइट (Matrimonial Websites) के माध्यम से संपर्क करके शादी का झांसा देकर पैसे की वसूली-फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी।
- बीमारी, समस्याओं के निराकरण का झांसा देने वाले बाबा बनकर।
- मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) लगाने के नाम पर ठगी
इन बढ़ते फ्रॉड से किस तरह बचा जाए-
- ओटीपी नम्बर किसी को न बताएं।
- मोबाइल में किसी को अपना एटीएम कार्ड का नम्बर न बताएं।
- एटीएम कार्ड के सीवी नंबर की जानकारी न दें।
- एटीएम कार्ड की वैलेडिटी बताने से बचें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS