Sunday Special: बढ़ाना चाहते हैं बाइक का माइलेज तो अपनाएं ये 4 टिप्स!

भारत में सबसे ज्यादा बाइक (Bikes) का इस्तेमाल किया जाता है। दोपहिया वाहन (Two Wheeler Vehicles) होने के साथ हर जगहों पर चलने के लिए बाइक (How to Increase Bike Mileage) खासतौर के लिए जानी जाती है। ये ही कारण है कि गांव से शहरी जगहों पर बाइक (Bike Mileage) ज्यादा देखने को मिलती है। जिन लोगों को रोजाना एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करनी होती है उनमें से अधिकतर लोग बाइक (Bike Mileage Tips) चलाना पसंद करते हैं। ये न सिर्फ पार्किंग सेप्स कम लेती है बल्कि आसानी से इसे कहीं से भी निकाला जा सकता है।
हालांकि, बढ़ते दामों के चलते बाइक चालकों की जेब पर अधिक भार पड़ रहा है। अगर बाइक माइलेज भी कम दे तो चालक को और भी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी माइलेज (Mileage Increasing Tips) की समस्या से परेशान है और आपकी भी बाइक कम माइलेज दे रही है तो कुछ टिप्स (Mileage Tips) की मदद से अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको बाइक का माइलेज बढ़ाने (Bike Mileage Increasing Tips) के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...
ऑयलिंग का रखें ध्यान
बाइक की ऑयलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके इंजन, चेन और अन्य जरूरी जगहों पर ऑयलिंग कर लेनी चाहिए। हफ्ते या महीने में एक बार बाइक की ऑयलिंग जरूर करें। ऐसा करने पर बाइक अच्छा माइलेज देती है।
सर्विसिंग भी है जरूरी
बाइक का जिस तरह से इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह उसकी देखभाल भी करना जरूरी है। अगर बाइक का माइलेज अच्छा बना रहे ये चाहते हैं तो समय-समय पर इसकी सर्विसिंग भी जरूर करवाएं। ऐसा करवाने पर बाइक के सभी हिस्सों पर खास ध्यान दिया जाता है और उनमें आ रही समस्या भी खत्म हो जा सकती है। सर्विसिंग से पहले की तुलना में बाइक ज्यादा माइलेज देती है।
बाइक पर डालें कम लोडिंग
अक्सर बाइक चालक अपनी बाइक पर हद से ज्यादा सामान रख लेते हैं। ज्यादा लोड होने के चलते इंजन पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इंजन अपनी क्षमता से ज्यादा भार पर कार्य करता है और फिर इंधन का भी अधिक इस्तेमाल होने के साथ माइलेज पर भी असर पड़ता है। इसलिए अगर चाहते हैं कि बाइक माइलेज सही रहे तो अपनी बाइक पर ज्यादा लोड न रखें। ध्यान रहे कि लोडिंग सिर्फ अधिक सामानों के रखने से नहीं बढ़ती, अगर बाइक पर ज्यादा लोग बैठते हैं तब भी बाइक ऑवरलोडिंग कहलाती है।
ऐसे न करें ब्रेक का फुट रेस्ट के लिए इस्तेमाल
अधिकतर बाइक चालक अपनी मोटरसाइकिल के पिछले ब्रेक का यूज फुट रेस्ट के रूप में करते हैं। बिना वजब ब्रेक का इस्तेमाल करना माइलेज पर बुरा असर डालते हैं। इसलिए बाइक के पिछले ब्रेक का इस्तेमाल केवल जरूरत होने पर ही करें। ऐसे में बाइक का माइलेज सही रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS