Year Ender 2021: ये 5 कारों को NCAP ने दिया टॉप सेफ्टी रेटिंग का टैग, कीमत भी है बेहद कम

Year Ender 2021: ये 5 कारों को NCAP ने दिया टॉप सेफ्टी रेटिंग का टैग, कीमत भी है बेहद कम
X
आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है। साल 2021 में लॉन्च हुईं ये इन कारों को सुरक्षा के मामले में काफी बेहतर माना गया है। आइए आपको टॉप सेफ्टी रेटिंग पाने में कामयाब रही इन 5 कारों के बारे में बताते हैं...

ऑटो मोबाइल (Automobile Sector) की दुनिया में कई नामी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने अच्छे से अच्छे फीचर्स और कीमत के साथ अपनी गाड़ियों को पेश किया है। भारतीय बाजार पहले से ओर बेहतर हो रहा है, लेकिन सेफ्टी (Safety Car in India) के मामले में कहीं न कहीं अभी भी कमी देखने को मिलती है। इसमें कोई दोराय नहीं कि किसी भी गाड़ी के लिए सेफ्टी (Safest Car in India) कितनी अहमियत रखती है। कई ऑटो कंपनियों द्वारा इस पर मेहनत कर रही हैं जिससे उनकी कारों को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा फाइव स्टार रेटिंग (Five Star Safety Rating Car) मिल सके। बता दें कि Global NCAP सुरक्षा की टेस्ट कर कारों को रेटिंग देती है, इसमें एक से लेकर 5 तक रेटिंग दी जाती है।

आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है। साल 2021 में लॉन्च हुईं ये इन कारों सुरक्षा के मामले में काफी बेहतर माना जाता है। आइए आपको टॉप सेफ्टी रेटिंग पाने में कामयाब रही इन 5 कारों के बारे में बताते हैं...

टाटा मोटर्स की टाटा पंच कार न सिर्फ कम कीमत में शामिल है बल्कि 5 स्टार रेटिंग में भी ये पहले नंबर पर आती है। इसे Global NCAP से फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है। एडल्ड सेफ्टी के लिए 5 स्टार और 17 में से 16.45 रेटिंग प्वायंट मिले हैं, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार और 49 में से 40.89 प्वायंट रेटिंग मिला है। ये माइक्रो एसयूवी कार साल 2021 के अक्टूबर में लॉन्च हुई थी, जिसे पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है। जल्द इसे डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये हैं।

Mahindra XUV300

महिंद्रा का एक्सयूवी 300 मॉडल रेटिंग के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। ये महिंद्रा की पहली कार है जिसे फाइव स्टार रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 17 में 16.06 प्वायंट रेटिंग मिली है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो इसका एसयूवी एंट्री लेवल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट के एक्स शोरूम कीमत 13.46 लाख रुपये है।

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज़ भी सेफ्टी के मामले में टॉप में शामिल है। इसे Global NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बता दें कि भारतीय बाजार में उपलब्ध ये अकेली हैचबैक कार है जिसे सेफ्टी में 5 स्टार मिले हैं। एडल्ट सेफ्टी में 16.42 अंक रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है।

Mahindra XUV700

महिंद्रा की एक्सयूवी700 कंपनी की दूसरी कार है जिसे साल 2021 में लॉन्च किया गया है। इस कार को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट में 17 में से 16.03 सेफ्टी प्वायंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 41.66 प्वायंट मिले हैं। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.05 लाख रुपये हैं।

Tata Nexon

सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन कार को भी सेफ्टी के मामले में टॉप माना गया है। एनसीएपी द्वारा इस कार को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट सेफ्टी में इस कार को 16.13 प्वायंट रेटिंग मिली है। टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपये है। बता दें कि टाटा नेक्सन लॉन्च होते ही काफी बिकी थी। इसकी सफलता को देखते हुए टाटा कंपनी ने टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में उतारा और इसे भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

Tags

Next Story