अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर भारत में चार्जिंग स्टेशन लगाएगी टाटा ऑटोकॉप, जल्द शुरू करेगी काम

भारत में तेजी से बढते इलेक्ट्रीक वाहनों के चार्जिंग के लिए टाटा ऑटोकॉप ने हाथ बढ़ा दिया है। टाटा ऑटोकॉप ने अमेरिकी कंपनी टेलर पावर ग्रीन के साथ गठजोड़ का (Charging Station) चार्जिंग स्टेशन लगाने का ऐलान किया है। वाहन उपकरण बनाने वाली कंपनी ने कहा कि उसने और टेलस पावर के साथ दो-पहिया, तीन-पहिया, यात्री तथा वाणिज्यिक वाहनों के लिये एसी और डीसी फास्ट चार्जर की आपूर्ति के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।
दरअसल, टाटा ऑटोकॉम्प के प्रबंध निदेशक अरविंद गोयल ने कहा कि टाटा समूह की पहल के तहत कंपनी (Electric Vehicle) इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये कल-पुर्जों की आपूर्ति के साथ-साथ चार्जिंग बुनियादी ढांचे की भी स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने यात्री कारों, वाणिज्यिक वाहनों के साथ-साथ दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिये इलेक्ट्रिक ड्राइवलाइन के साथ-साथ बैटरी पैक उपलब्ध कराने के लिये संयुक्त उद्यम बनाया है। गोयल ने कहा कि टाटा ऑटोकॉम्प और टेलस घरों और रिहायशी परिसरों के लिये 3 किलोवाट से 11 किलोवाट क्षमता के विभिन्न एसी चार्जर उपलब्ध कराएंगी। साथ ही दोनों कंपनियां अलग अलग तरह के वाहनों के लिये तेजी से चार्ज करने वाले 20 किलोवाट से लेकर 300 किलोवाट क्षमता के चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध कराएगी।
पार्किेंग से लेकर सार्वजनिक स्थल पर लगाये जाएंगे चार्जिंग स्टेशन
ये चार्जिंग स्टेशन कार्यालय और वाणिज्यिक पार्किंग स्थल समेत सार्वजनिक जगहो पर लगाये जा सकेंगे। टेलस पावर ग्रीन के वैश्विक सीईओ रंधीर रेड्डी ने कहा, हम इस गठजोड़ के जरिये इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे सकेंगे और इससे दूसरे देशों को भी लाभ होगा। टाटा समूह की कंपनी के रूप में टाटा ऑटोकॉम्प देश और विदेश में वाहन उपकरण विनिर्माताओं को उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS