Car Price Hike: 1 फरवरी से टाटा की गाड़ी खरीदना हो जाएगा महंगा, कंपनी ने इन कारों के बढ़ाए दाम

Car Price Hike: 1 फरवरी से टाटा की गाड़ी खरीदना हो जाएगा महंगा, कंपनी ने इन कारों के बढ़ाए दाम
X
ऑटो कंपनी Tata Motors के ICE यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। नई कीमतें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी।

Tata Motors Price Hike Feb 2023: फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही टाटा की गाड़ियों (Tata vehicles) को खरीदना महंगा हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी घरेलू ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी यात्री वाहनों के अपने आंतरिक दहन इंजन ICE (internal combustion engine) पोर्टफोलियो की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी।

टाटा मोटर्स के अनुसार, वैरिएंट और मॉडल के आधार पर मूल्य वृद्धि 1.2% होगी। टाटा मोटर्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी विनियामक परिवर्तनों के कारण बढ़ी हुई लागत और समग्र इनपुट लागत में वृद्धि के कारण हुई है। कीमतों में बढ़ोतरी का असर (ICE) मॉडल Tata Tiago, Punch, Tigor, Altroz, Nexon, Harrier और Tata Safari पर पड़ेगा। बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर नहीं पड़ेगा असर

ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि कीमतों में बढ़ोतरी का कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाइन-अप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कीमतों में बढ़ोतरी करने के बीच, Tata Motors ने अपने सबसे लोकप्रिय Nexon EV की कीमत कम की है। इस इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज को भी बढ़ाकर 453 किमी कर दिया गया है। कंपनी ने पोर्टफोलियो में Nexon EV MAX XM ट्रिम को 16.49 लाख रुपये की आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया। इसके अलावा, Tata Motors ने हाल ही में Tiago EV को भारतीय बाजार में 8.49 लाख रुपये से शुरू किया था। Tiago को चार वेरिएंट्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया गया है। Tiago EV में Ziptron इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो बड़े बैटरी पैक में 74hp की पावर और 114Nm का टार्क और छोटे बैटरी पैक में 61hp और 110Nm का जैनरेट करती है।

Tags

Next Story