Tata Nexon EV: देश की नंबर वन ईवी कार हुई सस्ती और बढ़ गई रेंज, जानें नई कीमतें

Tata Nexon EV 2023: ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी Nexon EV की कीमतों में बदलाव किया है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार (electric car) टाटा नेक्सन अब और भी अधिक सस्ती हो गई है। Nexon EV Prime की कीमत अब 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि Nexon EV Max की कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
ऑटो निर्माता टाटा मोटर्स ने कीमत घटाने के साथ ही Tata Nexon EV Max की ड्राइविंग रेंज भी बढ़ा दी है। Nexon EV अब 25 जनवरी से 453 किमी (MIDC) की रेंज देगी। नई ड्राइविंग रेंज मौजूदा लोगों के लिए 15 फरवरी 2023 से एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। Tata Motors ने आज Nexon इलेक्ट्रिक SUV की कीमतें कम करने की घोषणा की। साथ ही, मैक्स लाइन-अप में नए ट्रिम को 453 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया। कीमत में कटौती XUV 400 इलेक्ट्रिक के लॉन्च के बाद आई है। टाटा नेक्सन को महिंद्रा एक्सयूवी400 को प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
अपडेटेड नेक्सॉन ईवी की बुकिंग आज से शुरू होगी और ईवी की डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होगी। कीमत की बात करें तो नेक्सॉन ईवी की कीमत अब प्राइम के लिए 14.49 लाख रुपये और मैक्स (एक्स-शोरूम) के लिए 18.99 लाख रुपये से शुरू होती है। Nexon EV की कीमतों में 50000 रुपये और फुली-लोडेड Max XM+ Lux की कीमतों में 85000 रुपये की कमी आई है। Tata Motors ने कहा कि यह रेंज वृद्धि 15 फरवरी 2023 से डीलरशिप पर एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से Nexon EV MAX के मौजूदा मालिकों के लिए पेश की जाएगी।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सएम ट्रिम (Tata Nexon EV Max XM Trim)
टाटा मोटर्स ने आज Nexon EV Max लाइन-अप में नए XM ट्रिम को लॉन्च करने की भी घोषणा की। इस नए ट्रिम की कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नेक्सन की नई ट्रिम में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM, केबिन एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 स्पीकर्स के साथ HARMAN का 17.78 सेमी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच के अलॉय व्हील, हिल डिसेंट कंट्रोल, शार्कफिन एंटीना जैसे फीचर्स के दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS