TCS अब Freashers को देगी नौकरी, 44 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते जहां ज्यादातर कंपनियां छंटनी और सैलरी में कटौती कर रही हैं। वहीं टीसीएस बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है। इसकी वजह टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (Tata Consultancy Services) द्वारा जुलाई के दूसरे हफ्ते से 44 हजार ग्रेजुएट फ्रेशर्स (Freshers Hiring In TCS) को नौकरी पर रखने की घोषणा करना है। इसके लिए कंपनी जल्द ही शुरुआत करने वाली है। कंपनी के ईवीपी और ग्लोबल हेड ह्यूमन रिसोर्सेज मिलिंद लक्कड़ के मुताबिक, कंपनी जल्द ही फ्रेशर्स युवाओं से संपर्क में हैं। कोरोना की वजह से उनके शैक्षिक वर्ष में देरी होने की वजह से अब तक उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। इसमें देरी हो रही है।
दरअसल, टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने बताया कि टीसीएस अभी (Lateral Hiring) लेटरल हायरिंग को खोल रही है। इससे पॉजिटिव डिमांड का माहौल बना है। हालांकि उनकी तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि हायरिंग किस क्षेत्र में होगी। टीसीएस हर साल मार्च में हायरिंग करता है, लेकिन इस बचार अचानक आए कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते मार्च में लेटरल हायरिंग को फ्रीज कर दिया था। जिसे कंपनी जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू कर सकती है।
वहीं आंकड़ों के देखें तो जून-तिमाही के अंत में टीसीएस (TCS) ने कुल कर्मचारियों में की संख्या 4.43 लाख रह गई है। लक्कड़ के अनुसार, कंपनी की बेंच नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीसीएस की ओर से तिमाही नतीजे जारी कर दिये गये हैं। जिसमें नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर जून तिमाही में करीब 14 प्रतिशत गिरकर 7008 करोड़ रुपये रह गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS