भारत में Techno Pova 5G ने दे दी दस्तक, इस दिन फोन खरीदने पर करीब 2 हजार रुपये का पावर बैंक फ्री!

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (TECNO New Smartphone) ने अपना पहला 5G फोन भारत में आखिरकार लॉन्च कर ही दिया। कंपनी का ये स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 5जी (TECNO POVA 5G Launched in India) के नाम से पेश किया गया है। भारत से पहले TECNO POVA 5G स्मार्टफोन को पिछले साल 2021 दिसंबर में नाइजिरिया में लॉन्च किया गया था। टेक्नो का POVA 5G स्मार्टफोन कीफायती और कई खासियत के साथ आता है। टेक्नो पोवा 5जी के मुख्य स्पेसिफेकेशन (TECNO POVA 5G Specifications) में गेमिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी तुलना रियलमी (Realme), सैमसंग (Samsung), रेडमी (Redmi) और पोको (Poco) जैसे सस्ते स्मार्टफोन की जा रही है। आइए आपको इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं...
14 फरवरी से शुरू पहली सेल
अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर इसे 14 फरवरी को खरीदा जा सकता है। कंपनी इस दिन अपनी पहली सेल शुरू की है। अगर आप पहली सेल में इस फोन को खरीदते हैं तो साथ में आपको 1,999 रुपये का पावर बैंकर भी फ्री मिलेगा। इस फोन की कीमत केवल 19,999 रुपये है, जिसे केवल एक ही रंग एथर ब्लैक में पेश किया गया है।
टेक्नो पोवा 5G फीचर्स
टेक्नो पोवा 5G में 6.9 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट पर चलता है। इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए अलग से 512 जीबी तक का एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। ये फोन खुद 128 जीबी स्टोरेट के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR5 रैम है। इसके अलावा इस फोन में 3GB MemFusion वर्चुअल रैम का भी फीचर है।
टेक्नो पोवा 5G कनेक्टिविटी फीचर्स
टेक्नो पोवा 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 5G, वाईफाई और डुअल सिम इनसटर है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। ये फोन डीटीएस सपोर्ट स्पीकर्स, 3.5mm हेडफोन जैक और जेड एक्सिस लाइनर वाइब्रेशन मोटर्स के फीचर्स के साथ आता है. बात करें बैटरी की तो इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 mAh की बैटरी आती है।
टेक्नो पोवा का कैमरा सेटअप
टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन HiOS 8 बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसके बैक पैनल में तीन कैमरे है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और एआई लेंस थर्ड कैमरा सेटअप है। जबकि फ्रंट कैमरा 6 मेगापिक्सल के साथ आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS