लॉन्च से पहले ही इस कम कीमत के शानदार स्मार्टफोन ने किया कमाल! जानिए फीचर्स और कीमत

लॉन्च से पहले ही इस कम कीमत के शानदार स्मार्टफोन ने किया कमाल! जानिए फीचर्स और कीमत
X
TECNO POVA Neo: टेकनो का ये स्मार्टफोन दो रंग के वेरिएंट में आ सकता है। एक ब्लैक और दूसरा ब्लू कलर होगा।

भारत में 20 जनवरी, 2022 को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपना (TECNO New Smartphone) टेकनो पोवा नियो लॉन्च (TECNO POVA Neo Launch Date India) करने के तैयारी में है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही महेश टेलीकॉम नामक रिटेल स्टोर पर ये स्मार्टफोन कम कीमत (TECNO POVA Neo Price) में उपलब्ध हो गया है। यहां केवल 12,999 रुपये में ये डिवाइस मिल रहा है।

बता दें कि ये किसी तरह की कोई अनऑथोराइस्ड लिस्टिंग नहीं है। हालांकि, महेश टेलीकॉम द्वारा किए गए ट्वीट को अगर देखा जाए तो इसका पोस्टर मान्य लगता है, जोकि इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन (TECNO POVA Neo Specifications) को दर्शाता है। इसके अनुसार ये कहा जा सकता है कि टेकनो का ये स्मार्टफोन (TECNO POVA Neo Variants) दो रंग के वेरिएंट में आ सकता है। एक ब्लैक और दूसरा ब्लू कलर (TECNO POVA Neo Colour Variants) होगा।

पोस्टर में फोन को लेकर कुछ जानकारियां शामिल

इसके अलावा पोस्टर से भी पता चल रहा है कि फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद हो सकता है। ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि ये फोन एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलाना इसमें रैम एक्सपेंश सपोर्च भी दिया गया है, जोकि 5GB तक है। ऐसे में कुल 11GB रैम होगा। बताया जा रहा है कि टेकनो पोवा नियो थोड़ा बहुत रियलमी 9आई स्मार्टफोन की तरह ही होगा।


नाइजीरिया में हुआ चुका है लॉन्च

आपको बता दें कि TECNO POVA Neo स्मार्टफोन नाइजीरिया में लॉन्च हुआ चुका है। ऐसी संभावना है कि इसी मॉडल के साथ ये स्मार्टफोन भारत में भी पेश हो सकता है। नाइजीरिया में लॉन्च हुए TECNO POVA Neo मॉडल के अनुसार भारत में अगर लॉन्च होता है तो इसमें 1640 x 720 पिक्सल का एचडी रिजॉल्यूशन का 6.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है।

वहीं, अगर बात करें इसके कैमरे की तो ये फ्रंट में 8MP और 13MP का प्राइमरी कैमरा होगा। इस फोन में 6 हजार mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। सुरक्षा के लिए फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इस फोन में टाइप-सी पोर्ट का यूएसबी लगेगा। वहीं, 20 जनवरी को भारत में TECNO POVA Neo की लॉन्चिंग के बाद असल खासियत और फीचर्स सामने आएंगे।

Tags

Next Story