Camon 20 Pro 5G की प्री-बुकिंग शुरू, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Camon 20 Pro 5G Pre Booking: स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने पिछले महीने Camon 20 Pro 5G को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें मीडियाटेक का नया चिपसेट लगा है। कंपनी ने जब इसे लॉन्च किया था, तब इसकी उपलब्धता को लेकर कोई स्पष्ट सूचना सामने नहीं आई थी। लेकिन अब यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। प्री-बुक करने वालों को कंपनी की तरफ से उपहार मिलेगा।
Tecno Camon 20 Pro 5G की कीमत
Tecno का यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आता है। पहला 8GB प्लस 128GB वैरिएंट है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसके दूसरे वैरिएंट 8GB प्लस 256GB की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। 14 जून से पहले इसे बुक करने वाले ग्राहकों को टेक्नो वायरलेस ईयरबड्स की एक जोड़ी मुफ्त में मिलेगी।
इस स्मार्टफोन को आप Amazon.in पर जाकर प्री- बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी रिटेल शॉप पर जाकर भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन-सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन में उपलब्ध होगा।
Tecno Camon 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Tecno Camon 20 Pro 5G का बैक साइड लेदर लुक और यूनिक पैटर्न में है। स्मार्टफोन में 1080 गुना 2400 पिक्सल के एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल है। 10-बिट पैनल में 100 प्रतिशत DCI-P3 वाइड कलर गैमट के लिए सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा, स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इस स्मार्टफोन में दिया गया है।
इस डिवाइस को बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए नया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। यह एक नया चिपसेट है, जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है। चिपसेट भी मीडियाटेक के हाइपरइंजिन तकनीक के साथ है, जो उपयोगकर्ताओं को एक अच्छा मल्टीटास्किंग अनुभव प्रदान करेगा।
Tecno Camon 20 Pro 5G का कैमरा
स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जो 64MP RGBW मुख्य लेंस के साथ 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर पीछे की तरफ दे रहा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Also Read: Whatsapp के फीचर में बड़ा बदलाव, अब कर सकेंगे हाई क्वालिटी के Photos शेयर
Tecno Camon 20 Pro 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
कैमॉन 20 प्रो 5जी में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी लगी है। इस फोन में ऑडियो के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी है। डिवाइस HiOS 13 के साथ Android 13 OS पर काम करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS