Tecno Pop 7 Pro: 6 हजार रुपये की कीमत पर 5000mAh बैटरी वाला नया फोन लॉन्च, मिलेंगे ये शानदार स्मार्टफोन

Tecno Pop 7 Pro Launched in India: अगर आप कम पैसे में एक शानदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो ने Tecno Pop 7 लॉन्च के साथ ही अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया है। 7 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ टेक्नो पॉप 7 प्रो फोन में 5000 mAh बैटरी, 12MP प्राइमरी कैमरा और कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Tecno Pop 7 की कीमत
टेक्नो पॉप 7 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी ने 2GB + 64GB और 3GB + 64GB वैरिएंट में पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमश: 6799 रुपये और 7299 रुपये है। स्मार्टफोन एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन 22 फरवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
Tecno Pop 7 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टेक्नो पॉप 7 प्रो स्मार्टफोन 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.65-inch HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3GB तक RAM के साथ जोड़ा गया है। Tecno Pop 7 Pro में 64GB इंटरनल स्टोरेज है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Pop 7 Pro कैमरा
टेक्नो पॉप 7 प्रो में 12MP मुख्य सेंसर के साथ f/2.0 अपर्चर और सेकेंडरी AI कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी है। टेक्नो पॉप 7 प्रो में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी और ई-कंपास सेंसर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS