एक बार फुल चार्ज होने पर 3 दिन तक चलेगा ये धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और फीचर्स के साथ होगा लॉन्च!

एक बार फुल चार्ज होने पर 3 दिन तक चलेगा ये धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और फीचर्स के साथ होगा लॉन्च!
X
Upcoming Tecno Smartphone: अब टिपस्टर ने डिवाइस के कुछ खास स्पेसिफिकेंशन्स को ट्वीट के जरिए लीक किया है। इसमें दमदार बैटरी और लुक का खुलासा किया गया है, आइए टेक्नो पोवा 3 के बारे में जानते हैं...

आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक खासियत के साथ स्मार्टफोन आ रहे हैं। किसी में बैटरी लाइफ अच्छी है तो किसी का कैमरा जबरदस्त है। तरह-तरह के फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन ग्राहकों की पसंदीदा लिस्ट में अपनी जगह बना रहे हैं। बात करें अगर टेक्नो की तो इसके फोन को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहे है। कंपनी कम कीमत में अधिक फीचर्स के साथ अपने डिवाइस को पेश कर रही है।

कुछ दिनों से चर्चाओं में LF7 मॉडल नंबर वाला एक Tecno का फोन चर्चाओ में है। टिपस्टर की मानें तो इसे टेक्नो पोवा 3 मॉनीकर समेत मार्कट लाया जाएगा। वहीं, अब टिपस्टर ने डिवाइस के कुछ खास स्पेसिफिकेंशन्स को ट्वीट के जरिए लीक किया है। इसमें दमदार बैटरी और लुक का खुलासा किया गया है, आइए टेक्नो पोवा 3 के बारे में जानते हैं...

Tecno POVA 3 Specifications Leaked

लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार टेक्नो पोवा 3 में 6.9 इंच का डिस्प्ले की संभावना है, जो एक बड़ी स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन में 1080 x 2460 पिक्सल समेत 90Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। संभावना है कि Tecno POVA 3 में Helio G88 चिपसेट होगा। इसके दो वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज हो सकते हैं।

Tecno POVA 3 Launch Date & Price in India

भारत में Tecno POVA 3 को लॉन्च करने की संभावित डेट 26 मई 2022 है। इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बात करें कीमत की तो POVA 3 को 14,490 रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Tecno POVA 3 Camera and Battery

Tecno POVA 3 में 7,000 mAh बैटरी हो सकती है, जो 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। इसमें धांसू बैटरी होने के कारण फोन को फुल चार्जिंग पर 3 दिन तक चलाया जा सकता है। बात अगर कैमरे की करें तो ये ट्रिपल कैमरे के साथ हो सकता है जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। जबकि, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है।

Tags

Next Story