6G in india: 5जी छोड़ो, आने वाला है 6जी नेटवर्क, Bharat 6G Alliance को किया गया लॉन्च

6G in india: 5जी छोड़ो, आने वाला है 6जी नेटवर्क, Bharat 6G Alliance को किया गया लॉन्च
X
6G in India: दूरसंचार विभाग (Department of telecommunication) द्वारा अगली जनरेशन की वायरलेस तकनीक में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए देश में 6G (Bharat 6G Alliance) को लॉन्च कर दिया है। 2030 तक यह सबके लिए उपलब्ध होगा। 5G के मुकाबले 6G की स्पीड 100 गुना अधिक होने का अनुमान है।

6G in India: अभी तक देश के सारे हिस्सों में 5G ठीक से लॉन्च नहीं हो पाया है कि तभी नेक्स्ट जनरेशन 6G (Bharat 6G Alliance) टेक्नोलॉजी को लाने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार, 3 जुलाई को नई दिल्ली में 6G के नए एलायंस की शुरुआत की। इस एलायंस का उद्देश्य नई टेलीकॉम टेक्नोलॉजी 6G के विकास के लिए काम करना है। केंद्र सरकार का लक्ष्य इस दशक के अंत तक 6G सर्विस को लागू करना है। 6G की स्पीड 5G से 100 गुना ज्यादा होगी।

भारत 6G एलायंस की वेबसाइट के लॉन्च के अवसर को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की पिछले नौ वर्षों में दूरसंचार क्षेत्र के लिए कई सुधार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में 6G एलायंस के तहत इनोवेशन के लिए रिसर्च और स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा, जिसे दो फेज में पूरा किया जाएगा। पहला फेज 2023-2025 के बीच और दूसरा फेज 2025 से 2030 तक पूरा किया जाएगा।

Also Read: Smartphone के स्पीकर को खुद से करें ठीक

कब तक भारत को मिलेगा 6G नेटवर्क

भारत में 6G को इस दशक के अंत तक लॉन्च कर देने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। भारत को 6G सुविधा से लैस करना है ताकि यह अन्य देशों से कदम से कदम मिलाकर चल सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2023 को इसका विजन डाक्यूमेंट पेश किया था। पिछले साल पीएम ने कहा था कि सरकार 6G लॉन्च की तैयारी में जुट चुकी है, जिसे इस दशक के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। अनुमान है कि इसे 2028 से 2030 के बीच में लॉन्च किया जाएगा।

क्या होगी 6G की स्पीड

टेलीकॉम एक्सपर्ट्स की मानें तो 5G के मुकाबले 6G की स्पीड 100 गुना अधिक होगी। इसमें 6GB के साथ 1TB प्रति सेकंड तक की स्पीड होगी। इससे आप नेटफ्लिक्स की 142 घंटे की हाई क्वालिटी वीडियो 1 सेकेंड में डाउनलोड कर सकते हैं। 6G के आ जाने से लोगों को काफी सारी सुविधाएं मिलेगी और लोग तेजी के साथ इंटरनेट से जुड़े काम कर सकेंगे। पिछले साल 1 अक्टूबर 2022 को हाई-स्पीड 5G सर्विस को देश में लॉन्च किया गया था। अभी 5G देश के सभी जगहों पर पूरी तरह से पहुंच नहीं पाया है कि देशवासियों को 6G की सौगात देने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है।

Tags

Next Story