वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए टेलीग्राम ने जोड़े एडवांस फीचर, यूजर्स को आ जाएगा मजा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की स्वामित्व वाली सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए टेलीग्राम ने कई एडवांस फीचर जोड़े हैं। जिसका फायदा टेलीग्राम यूजर्स को मिलने लगेगा। यूजर्स को जल्द ही टेलीग्राम पर ऐप वीडियो एडिटर, टू-स्टेप वेरिफिकेशन, एनिमेटेड स्टिकर, स्पीकिंग जीफ समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। मोबाइल मैसेजिंग ऐप पर आप किसी भी वीडियो या फोटो पर एनिमेटेड स्टीकर चिपका सकेंगे।
दरअसल, वॉट्सऐप के साथ ही सोशल मैसेजिंग ऐप के भी भारत में करोडों यूजर्स है। इस पर आप वीडियो एडिट करने के अलावा उसकी ब्राइटनेस और सैचुरेशन भी एडजस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं ऐप ने यूजर चैट अनुभव बढ़ाने के लिए नए आकर्षक स्पीकिंग जीआईएफ भी एड किए हैं। वीडियो एनहेंसमेंट फीचर से यूजर्स ड्राइंग के दौरान जूम-इन कर सकेंगे। नये जिफ पैनल में आपको हर तरह की इमोजी मिलेगी। इतना ही नहीं सर्च रिजल्ट में किसी भी जिफ को होल्ड करके रखने से वह कलेक्शन में सेव हो सकेगी।
टेलीग्राम के हैं 400 मिलियन यूजर्स
टेलीग्राम में फ्लेक्सिबल फोल्डर फीचर से आप अपनी चैट लिस्ट में किसी भी चैट पर होल्ड कर उसे एक फोल्डर में डाल सकते हैं। इसके साथ ही टेलीग्राम में अन्य कई अपडेट जारी है। वहीं बता दें कि अप्रैल तक टेलीग्राम के 400 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे। कंपनी का कहना है कि उसकी इस वर्ष सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉल लाने की योजना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS