सावधान: Telegram के फाउंडर ने कहा- Whatsapp से रहो दूर, इसके पीछे की बताई ये वजह

सावधान: Telegram के फाउंडर ने कहा- Whatsapp से रहो दूर, इसके पीछे की बताई ये वजह
X
टेलीग्राम (Telegram) के संस्थापक पावेल डुरोव ने यूजर्स को व्हाट्सएप से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि यूजर्स Whatsapp के अलावा कोई सा भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कर सकते हैं।

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। अब मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) के संस्थापक पावेल डुरोव ने व्हाट्सएप यूजर्स को उनकी सुरक्षा के लिए चेताया है। उन्होंने यूजर्स को व्हाट्सएप से दूर रहने की सलाह दी है। उनके द्वारा आगे कहा गया कि मैं टेलीग्राम का इस्तेमाल करने को भी नहीं कह रहा हूं, आप व्हाट्सएप के अलावा कोई भी इस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूज कर सकते हैं।

गुरुवार के दिन टेलीग्राम के फाउंटर ने पोस्ट के जरिए एक बयान देते हुए व्हाट्सएप से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हैकर्स व्हाट्सएप यूजर्स के फोन को आसानी से हैक करके उनका डाटा एक्सेस कर लेते हैं। आगे उन्होंने बताया कि बीते हफ्ते में खुद व्हाट्सएप ने अपने सुरक्षा मुद्दों को उजागर किया था। हैकर्स एक वीडियो भेजकर या वीडियो कॉल पर ही व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले अलर्ट जारी किया गया था कि वीडियो कॉल के जरिए हैकर्स फोन में रिमोट कोड स्टेबलिस्ट कर सकते हैं। इसको लेकर सरकार की तरफ से भी चेतावनी जारी की गई थी।

व्हाट्सएप की आलोचना पहले भी कर चुके हैं पावेल डुरोव

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव ने व्हाट्सएप से दूर रहने की बात कही हैं। समय-समय अपने उनके व्हाट्सएप के आलोचना को लेकर स्टेटमेंट सामने आते रहे हैं। पावेल फरवरी 2019 में भी व्हाट्सएप को मोबाइल से डिलीट करने की बात कह चुके हैं। पिछले साल भी व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर उन्होंने निशाना साधा था।

Tags

Next Story